इंदौर। सकल पंच मारू प्रजापति समाज का 21वां सामूहिक विवाह सम्मेलन दलाल बाग में 12 मार्च 2024 आयोजित हैं। सम्मेलन अध्यक्ष प्रेम कुमार मंगरोला और ट्रस्टी राजू प्रजापत ने बताया कि, सम्मलेन के प्रथम निमंत्रण आज बड़े गणपतिजी समर्पित कर आशीष लेकर आरंभ किया।उन्होंने बताया कार्यक्रम महारानी लक्ष्मीबाई स्टेच्यू से सुंदर वर घोड़ी पर और वधु सुसज्जित बग्धियों में सवार होकर सम्मेलन में आएगी । सम्मेलन का आगाज कैलाश चैनाजी भेरूनदिया परिवार ने कुलदेवी मां श्री यादे की आरती से आरंभ होगा।
वर-वधू की वरमाला का स्टेज कार्यकम होगा। आचार्य, महाराज के सान्निध्य में लग्न मंडप में चवरी फेरे लिए जायेगे, जिसे समाज की महिला मंडल ने रीति-रिवाजों से पूर्ण किया जाएगा।
समाज की वरिष्ठ पंच समिति ने युगल जोड़ों को आशीर्वाद दिया जाएगा। सम्मेलन में पधारे सभी समाजबंधुओं की भव्य उपस्थिति ने इस कार्यक्रम में तन-मन- धन से सहयोग देते हुए सफल बनाया जाएगा। सम्मेलन के इतिहास में कन्याओं को कन्यादान दिया गया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या मे समाजजन एकत्रित होंगे। 1 हजार से अधिक व्यक्ति की क्षमता के पांडाल में भोजन प्रसादी परम्परागत तरीके से परोसी जाएगी।स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इंदौर
प्रथम निमंत्रण बड़े गणपतिजी को समर्पित, 21वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 मार्च को
- 06 Feb 2024