पिता घर पहुंचे तो कमरे से बाहर नही निकली,मोबाइल में मिला फिंगर लॉक
इंदौर। बाणगंगा में रहने वाली एक 19 साल की स्टूडेंट ने अपने घर के कमरे मे सुसाइड कर लिया। पिता देर शाम जब दुकान से खाना खाने घर आए तो बेटी कमरे से बाहर नही आई। आवाज लगाने पर दरवाजा नही खोला। इसके बाद पिता ने उपर से झांककर देखा तो बेटी फंदे पर झूलती दिखी। तुंरत उसे उपचार के लिये एमवाय लेकर आए। यहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक स्नेहा यादव निवासी भागीरथपुरा ने अपने घर पर गुरूवार को फांसी लगाकर जान दे दी। स्नेहा को उसके पिता राकेश यादव एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। परिवार के लोगो ने बताया कि स्नेहा बीकॉम फस्र्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी। वह इंदौर के साफ्टविजन कॉलेज में थी।
तीनों बहनें पढ़ाई कर थी
स्नेहा के रिश्तेदार ने बताया कि वह तीन बहनें है। जिसमें स्नेहा सबसे बड़ी है। गुरूवार को तीनें बहनें कमरे में पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान बीच वाली लडक़ी खाना बनाने बाहर आ गई। वही छोटी वाली भी बाहर काम के लिये निकल गई। इस दौरान स्नेहा कमरे में अकेली मोबाइल चला रही थी। बाद में उसने दरवाजा बंद किया ओर फिर कमरे में जान दे दी।
पढ़ाई में अच्छी,कोई तनाव नही
परिवार के मुताबिक स्नेहा पढ़ाई में काफी अच्छी थी। उसे किसी तरह का तनाव नही था। दो दिन पहले ही वह अपने दादा दादी के साथ सिहोर गई थी। इसके बाद भी किसी तरह का तनाव उसके चेहरे पर नही दिखा। स्नेहा की मां सुजाता भी घटना के समय घर कमरे के बाहर थी। उसके पिता पान की दुकान संचालित करते है। पुलिस के मुताबिक स्नेहा का मोबाइल लॉक मिला है। अभी किसी तरह के सुसाइड नोट की जानकारी नही मिली है।
बीमारी के चलते जान दी
उधर, एमआईजी इलाके में रहने वाले राधेकृष्ण(50)पिता युवराज सूर्यवंशी निवासी गोटू की चाल ने गुरूवार को फांसी लगाकर जान दे दी। दोपहर में राधेकृष्ण कमरे में आराम करने गए। पत्नी शाम को चाय लेकर पहुंची तो वह फंदे पर लटके हुए मिलें। इसके बाद बेटे ओर बेटी जानकारी दी। बीमारी के बाद उन्होंने यूटीआई से वीआरएस ले लिया। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
इंदौर
प्रथम वर्ष की छात्रा ने की आत्महत्या
- 28 Jul 2023