Highlights

भोपाल

प्रदेश के 122 नागरिक यूक्रेन में फंसे, निकासी के किए जा रहे हैं प्रयास

  • 26 Feb 2022

मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह डा.राजेश राजौरा ने बताया कि सभी सुरक्षित हैं
भोपाल। यूक्रेन में मध्य प्रदेश के 122 नागरिकों के होने की सूचनाएं सीएम हेल्पलाइन पर सरकार को मिली हैं। भारतीय दूतावास इन सभी की सुरक्षित निकासी के लिए प्रयास कर रहा है। इसके लिए जो सलाह जारी की गई है, उसके बारे में संबंधितों को बताया गया है और कहा गया कि दूतावासों के मार्गदर्शन में ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही करें।
अपर मुख्य सचिव गृह डा.राजेश राजौरा ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर लगातार मध्य प्रदेश के व्यक्तियों के यूक्रेन में होने की सूचनाएं मिल रही हैं। सभी सुरक्षित हैं। भारतीय दूतावास वारसा द्वारा हंगरी तथा रोमानिया से निकासी के लिए सीमा पोस्ट ऊझोरोड और चेरनेविस्टी तथा कीव पोलेंड से निकासी के लिए सीमा पोस्ट क्रकोविच द्वारा सलाह के बारे में बताया गया है। भारी गोलाबारी को ध्यान में रखते हुए सभी से कहा गया है कि दोनों दूतावास द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखें।
यूक्रेन में फंसे महाकोशल -विंध्य के पांच छात्र
जबलपुर। यूक्रेन में पढ़ाई करने गए महाकोशल-विंध्य के पांच छात्र वहां फंस गए हैं। इनमें से दो छात्र शहडोल के हैं तो एक-एक छात्र सीधी, कटनी और डिंडौरी के हैं। वे यूके्रन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए हैं।
छात्र को बंकर में छिपाया
डिंडौरी जिले के छात्र सवुज विश्वास को रूस की भारी गोलाबारी के बीच बंकर में छिपाया गया है। वहीं सीधी जिले का जमोड़ी निवासी छात्र आदर्श गौतम युद्ध के कारण घर में ही कैद है।
मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
शहडोल जिले के बुढार क्षेत्र निवासी दो चचेरे भाई ऋषिकेश त्रिपाठी व इशांक त्रिपाठी ने वीडियो जारी कर वापस लौटने की इच्छा जताई है। बच्चों के बड़े पिता डा. मदन त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर बच्चों को सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है। शि?वराज ने भी मदद करने की बात कही है।
वीडी शर्मा ने विदेश राज्यमंत्री से की बात
स्थानीय सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कटनी की छात्रा सुनिधि सिंह के अलावा प्रदेश की दो छात्राओं के लिए विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन से फोन पर चर्चा की है। मुरलीधरन ने आश्वस्त किया है कि सभी की सुरक्षित वापसी होगी।