Highlights

गुना

प्रदेश  के 3 गांव बनेंगे 5जी इंटेलिजेंट विलेज

  • 19 Jun 2024

इंटरनेट की मदद से 8 राज्यों के 10 गांवों की बदलेगी सूरत; रोजगार भी बढ़ेगा
गुना। मध्यप्रदेश के तीन गांवों को 5जी इंटेलिजेंट विलेज बनाया जाएगा। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को अपने  हैंडल पर यह जानकारी दी। योजना में देशभर के आठ राज्यों के 10 गांव शामिल किए गए हैं। इसमें गुना लोकसभा सीट के तीन गांव भी शामिल हैं।
इसका उद्देश्य ग्रामीण जीवन में बदलाव लाने, डिजिटल समावेशन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 5जी टेक्नोलॉजी का उपयोग करना है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 जून को दूरसंचार मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया था। एक सप्ताह बाद देश के ग्रामीण इलाकों को 5जी इंटेलिजेंट विलेजऔर क्वांटम एन्क्रिप्शन एल्गोरिद्म प्रोजेक्ट में शामिल किया है। इनमें गुना का आरी, अशोकनगर जिले का रावसर और शिवपुरी जिले का बांसखेड़ी गांव शामिल है।
सिंधिया ने  पर लिखा-जय अनुसंधान
सिंधिया ने लिखा, जय अनुसंधान! यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दूरसंचार विभाग दो महत्वपूर्ण पहलों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित कर रहा है।