भोपाल। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67 नए केस मिले हैं। भोपाल में सबसे ज्यादा 20 पॉजिटिव मिले, जबकि इंदौर में 10 और जबलपुर-ग्वालियर में 8-8 केस मिले हैं। राजगढ़, सागर, सीहोर, रायसेन, खंडवा और हरदा में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 331 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, साल 2023 में पहली बार इतने पॉजिटिव केस मिले हैं। इससे पहले मंगलवार को आंकड़ा 57 था। जबलपुर में कोरोना संक्रमित 73 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। हालांकि, मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी पॉजिटिव हो चुके हैं।
बढ़ते केस ने चिंता बढ़ाई-
प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही चिंता भी बढ़ गई है। ऐसे में लोगों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है। मास्क को एक बार फिर चलन में लाना होगा। सर्दी-जुकाम या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखा लें। ताकि, बीमारी का सही समय पर पता चल सके।
एक्टिव केस में भोपाल पहले नंबर पर-
इधर, एक्टिव केस में भी भोपाल पहले नंबर पर है। भोपाल में 116, इंदौर में 66, जबलपुर में 44, राजगढ़ में 31, ग्वालियर में 22, सीहोर में 17, सागर में 9, रायसेन में 9, नर्मदापुरम में 5, टीकमगढ़ में 5, खंडवा में 4 और हरदा में 3 केस एक्टिव है।
ठीक भी हुए मरीज-
पिछले 24 घंटे में कुल 57 मरीज ठीक होकर लौटे हैं। भोपाल में 16, ग्वालियर में 14, इंदौर में 10 और जबलपुर में 4 मरीज ठीक हुए। इसी तरह राजगढ़ में 5, सागर में 2, सीहोर में 2, सतना, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा और दतिया में एक-एक मरीज ठीक होकर घरों को लौट गए।
प्रदेश में दो मरीज आॅक्सीजन सपोर्ट पर-
मध्यप्रदेश में दो मरीज आॅक्सीजन सपोर्ट पर है। वहीं, आइसोलेशन बेड पर 4 मरीज है। भोपाल में 2 आइसोलेशन बेड और एक मरीज आॅक्सीजन सपोर्ट पर है। वहीं, इंदौर में एक-एक मरीज आॅक्सीजन पोर्ट और आइसोलेशन बेड पर है।
प्रदेश में कोरोना से निपटने की तैयारी-
केस बढ़ने के साथ ही सरकार ने कोरोना से निपटने की तैयारी भी की है। पिछले दिनों से ही आॅक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग की गई थी। ताकि, जरूरत पड़ने पर वे चालू है या बंद, यह पता चल सके। प्रदेश में आइसोलेशन बेड की संख्या 7101 है। वहीं, आॅक्सीजन सपोर्ट बेड की संख्या 24 हजार 240 है। आईसीयू/एचडीयू बेड की संख्या 11 हजार 633 है। राजधानी भोपाल में तीनों प्रकार के बेड को मिलाकर 6894 और इंदौर में संख्या 8736 है।
भोपाल
प्रदेश में कोरोना के 67 नए केस, सबसे ज्यादा 20 भोपाल में; एक्टिव केस 331 हुए
- 20 Apr 2023