Highlights

भोपाल

प्रदेश में नए साल की शुरूआत बादल-बारिश से होगी

  • 26 Dec 2023

भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में घना कोहरा; रायसेन में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम
भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को कोहरा रहा। रायसेन में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन और दूसरे शहरों में सुबह 8 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। 9 बजे के बाद कोहरा छंटना शुरू हुआ, लेकिन धुंध बरकरार है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में नए साल की शुरूआत बादल और बारिश से होगी। सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी की वजह से ऐसा होगा।
29 से 30 दिसंबर के आसपास वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसके काफी स्ट्रॉन्ग होने का अनुमान है। इस कारण प्रदेश के उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में बादल रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।