Highlights

ग्वालियर

प्रदेश में यूपी से महंगा पेट्रोल-डीजल

  • 15 Dec 2021

ग्वालियर। ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा बुधवार दोपहर 3 बजे बैठक आयोजित की है। जीवाजी क्लब में यह बैठक होगी, जिसमें पंप संचालक हड़ताल पर जाने की घोषणा भी कर सकते हैं। पेट्रोल पंप संचालक यह मांग कर रहे हैं कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर लगाए गए करों को कम किया जाए। क्योंकि मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल उत्तर प्रदेश से महंगा है। जिसका असर उनकी ग्राहकी पर भी पड़ रहा है।
डीजल पर मध्यप्रदेश में उत्तर प्रदेश की अपेक्षा अधिक वैट वसूला जा रहा है। जिसके कारण जहां मध्यप्रदेश की आम जनता को महंगा ईंधन खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है। वहीं उप्र की सीमा से सटे क्षेत्रों में संचालित पेट्रोल पंपों से कोई अधिक पेट्रोल-डीजल नहीं भराता। इसके कारण पंप संचालकों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऐसे में ग्वालियर चंबल के तामाम पेट्रोल-पंप संचालक आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत पेट्रोल पंप की बत्तियों को बुझाकर ब्लैकआउट कर विरोध प्रदर्शित किया जाएगा। पंप संचालकों का कहना है कि वैट अधिक होने से जहां मप्र की जनता को महंगाई की मार झेलना पड़ रही है, वहीं पंप संचालकों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। सबसे अधिक तो सरकार को ही राजस्व की हानि हो रही है, जो सरकार समझ नहीं पा रही। क्योंकि मप्र की जनता भी उप्र समेत अन्य राज्यों में जाकर पेट्रोल-डीजल से वाहन के टेंक फुल कराते हैं।