बिजली कंपनियों को घाटे से उबारकर फायदे में लाने के कारण घट सकते है बिजली के दाम
जबलपुर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा सचिव संजय दुबे ने बड़ा दावा किया है, जबलपुर में बिजली कंपनियो के मुख्यालय शक्ति भवन में मंथन कार्यक्रम में पहुंचे संजय दुबे ने कहा कि अगले साल प्रदेश में बिजली के दाम घटाए जा सकते हैं। ऊर्जा सचिव संजय दुबे ने कहा कि मध्यप्रदेश में बिजली कंपनियों को घाटे से उबारकर फायदे में लाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है और उम्मीद है कि अगले साल प्रदेश में बिजली के दाम घटा दिए जाएं।
संजय दुबे ने दावा किया कि मध्यप्रदेश के ऊर्जा विभाग ने बीते 2 सालों में देश में सबसे बेहतर काम किया है, ऊर्जा सचिव ने कुछ आंकड़े देते हुए कहा कि प्रदेश में ट्रांसमिशन एंड लाईन लॉस 41 फीसदी से घटाकर 17.5 फीसदी पहुंच गया है, जिससे बिजली कंपनियों का घाटा 12 हजार करोड़ रुपए कम हो गया है। ऊर्जा सचिव ने इस साल ट्रांसमिशन एंड लाईन लॉस और घटनाकर 15 फीसदी के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है। संजय दुबे ने कहा कि ऐसा होने पर बिजली कंपनियां घाटे से उबारकर फायदे में आएंगी जिसका लाभ, उपभोक्ताओं को बिजली के दाम घटाकर दिया जाएगा।
संजय दुबे ने बताया कि इस साल महाराष्ट्र में 15 फीसदी और गुजरात में 8 फीसदी के मुकाबले मध्यप्रदेश में बिजली के दाम सिर्फ 1.5 फीसदी बढ़े हैं जबकि प्रदेश में कोयला आयात के अलावा बिजली की मांग में रिकॉर्ड 14 फीसदी की बढ़ौतरी हुई थी। ऊर्जा सचिव संजय दुबे ने कहा कि उम्मीद पूरी है कि अगले साल बिजली के दाम बढ़ाने की बजाय घटाए जा सकें। शक्ति भवन में आयोजित मंथन कार्यक्रम में पहुंचे ऊर्जा सचिव संजय दुबे ने यहां बिजली कंपनियों के कामकाज की समीक्षा की, उन्होंने कहा कि कई नवाचारों से घाटे घटाकर मध्यप्रदेश ने ऊर्जा विभाग जो मॉडल पेश किया है उसकी तारीफ केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने भी सीएम शिवराज को पत्र लिखकर की है।
जबलपुर
प्रदेशवासियों को बिजली में मिल सकती है राहत
- 02 May 2023