Highlights

इंदौर

प्रदूषण विभाग ने केवल 13 वाहनों पर की कार्रवाई, प्रदूषण बोर्ड को भेजी जानकारी में खुलासा

  • 18 Sep 2021

इंदौर। परिवहन विभाग ने इस साल के शुरूआत से जून तक छह माह में केवल 13 वाहनों के खिलाफ ही प्रदूषण फैलाने की कार्रवाई की है। इसका खुलासा परिवहन विभाग द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजे पत्र में हुआ है। जानकारी के अनुसार शहर में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एक एक्शन प्लान बनाया जा रहा है। जिसको लेकर परिवहन विभाग से जानकारी मांगी गई थी। इसमें खुलासा हुआ है कि इस समय शहर में 2098 ई-रिक्शा चल रही हैं। इनमें से 1551 सवारी गाडिय़ां हैं, वहीं 547 लोडिंग गाडिय़ां हैं। इसके साथ ही 40 इलेक्ट्रीक और 70 सीएनजी बसों का संचालन भी हो रहा है।
इसी रिपोर्ट में विभाग द्वारा बताया गया था कि इस साल के शुरूआती छह माह में हमने 13 व्यवसायिक वाहनों पर पीयूसी प्रमाण पत्र ना होने पर कार्रवाई करते हुए 39 हजार रुपए का जुमार्ना लगाया गया है। बोर्ड ने यह भी जानकारी मांगी थी कि शहर में कितने पीयूसी सेंटर चलते हैं, इस पर विभाग द्वारा बताया गया कि शहर में 81 पीयूसी सेंटर संचालित हो रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शहर में प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए योजना तैयार की जा रही है। इसमें वाहनों से होने वाले प्रदूषण को प्रमुखता से चिन्हिंत किया जा रहा है।