Highlights

उज्जैन

पारदी समाज की महिलाओं ने पशु आहार की दुकान से उड़ाये चार लाख रुपये

  • 02 Oct 2021

करीब आधा दर्जन महिलाये समूह बनाकर ,दुकान मे पहुची और खाना खाने के लिये रुपये की माँग करने लगी।
उज्जैन,आगर रोड स्थित चिमनबाग कृषि उपजमंडी मैं दिनदहाड़े व्यापारी के गल्ले से महिलाओं ने चार लाख रुपये  बातों में उलझाकर निकाल लिए।
मैं. रूपेश कुमार राकेश कुमार एंड कं. की मंडी में पशु आहार की दुकान है।
यहां पर पारदी समाज की करीब आधा दर्जन महिलाएं समूह बनाकर पहुंची एवं खाना खाने के लिए रुपए मांगने लगी।कहा हम दुकान की झाड़ू निकाल देते हैं कुछ पैसे दे देना, व्यापारी ने मना कर दिया,चोरी की नियत से पहुंची महिलाएं दुकान से जाने का नाम नहीं ले रही थी। इस पर व्यापारी अन्य लोगों को इकट्ठा करने के लिए दुकान से बाहर निकला।
मौका देखते ही महिलाओं ने गल्ले में रखे चार लाख रुपये निकाल लिए,तब व्यापारी ने आसपास के लोगों की मदद से महिलाओं के पीछे दौड़ लगाई,ज्यादातर महिलाएं भाग निकली,उनमे से दो को लोगों ने पकड़ कर चिमनगंज मंडी थाना पुलिस के हवाले किया।पकड़ में आई महिलाएं पारदी समाज की बताई जा रही है। 
इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी थाने भी पहुंचे तथा थाना प्रभारी से सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने की मांग की। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया है।