इन्दौर संभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली
इंदौर। पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर कर उसमें कसावट लाने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नारकोटिक्स) जयदीप प्रसाद ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि पारदर्शी और स्वच्छ पुलिस प्रशासन आमजन को मिल सके। महिला अपराधों पर अंकुश, उनकी सुरक्षा, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई और समाज हित में बेहतर पुलिसिंग आदि भी उन्होंने जोर दिया। इस दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, माफियाओं, संगठित अपराधियों पर कार्रवाई, बेहतर पुलिसिंग हेतु किए जा रहे कार्यो पर विस्तृत चर्चा की। बेहतर पुलिसिंग की सभी प्राथमिकताओं पर इंदौर संभाग के सभी जिलों एवं पुलिस कमिश्नरेट के सभी अधिकारी-कर्मचारी लगन से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने संभाग के सभी जिलों की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी इसी प्रकार से पूर्ण रूप से कर्तव्यनिष्ठ एवं तत्पर रहते हुए जनता के हित में पुलिस की सभी प्राथमिकताओं व प्रत्येक पहलुओं पर और बेहतर कार्य करें।
इंदौर
पारदर्शी और स्वच्छ पुलिस प्रशासन जनता को मिले-प्रसाद
- 27 Dec 2023