Highlights

इंदौर

प्रधानमंत्री आवास योजना की जनप्रतिनिधियों को नहीं थी पूरी जानकारी

  • 14 Oct 2021

गरीबों के लिये बनाये गये मकानों को खरीदने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा गरीब वर्ग
इन्दौर। नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर में कई जगह बनाए गए, फ्लैटों के बारे में रवींद्र नाट्य ग्रह में जनप्रतिनिधियों को संपूर्ण जानकारी दी गई। प्रेजेंटेशन के द्वारा प्रधानमंत्री योजना आवास गृहों में दी गई सुविधाओं और तकनीकी के बारे में जनप्रतिनिधियों को बताया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के बांगड़दा क्षेत्र भूरी टेकरी बायपास देवगुराडिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में हजारों की संख्या में गरीबों के लिए आवास बनाए गए हैं । परन्तु काफी प्रयासो के बावजूद भी इन आवासों को खरीदने में गरीब वर्ग ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहा है। पिछले दिनों विधायक पार्षदों के साथ निगमायुक्त प्रतिभा पाल की एक बैठक हुई थी,जिसमे यह मामला उठा था कि जनप्रतिनिधियों को इन आवासों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। निगम आयुक्त  प्रतिभा पाल के आदेश पर रविंद्र नाट्य ग्रह में इन आवासों को लेकर जनप्रतिनिधियों को एक पावर प्रेजेंटेशन दिया गया। प्रेजेंटेशन में इन आवासों में दी गई सुविधाओं और तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त  प्रतिभा पाल और निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बाद में जनप्रतिनिधियों को आईबस के द्वारा कनाडिया रोड स्थित गुलमर्ग परिसर भी ले जाया गया। और वहां निर्माणाधीन फ्लैटों की गुणवत्ता के बारे में बताया गया ।अपर आयुक्त भव्या मित्तल ने बताया कि बड़ी संख्या में अब आवास बनकर तैयार हैं। जनप्रतिनिधियों को इसके बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है।अब अपने अपने क्षेत्रों मे जनप्रतिनिधि गरीब वर्ग के लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना मे बन रहे मकानों की गुणवत्ता को समझा सकेंगे।