प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सुशासन की स्थापना हेतु मध्यप्रदेश शासन की अनूठी पहल
इंदौर। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस एवं उनके गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर भारत के प्रधानमंत्री तक के 20 वर्ष के सफल कार्यकाल को जनकल्याण और सुराज की दृष्टि से मील का पत्थर माना गया है। मध्यप्रदेश शासन प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा स्थापित किए गए सुशासन को त्यौहार की तरह मना रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश भर में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर 2021 तक जनकल्याण और सुराज अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज इंदौर जिले के शिक्षा विभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अभियान का शुभारंभ गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा तथा जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा मल्हार आश्रम विद्यालय में वृक्षारोपण कर किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक श्री रमेश मेंदोला, क्षेत्रीय विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री राजेश सोनकर, श्री मधु वर्मा, श्री मनोज पटेल, श्री जीतू जिराती, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कक्षा-1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरित किए गए साथ ही दो दिव्यांग छात्र-छात्राओं को ट्राई साइकिल एवं दो दृष्टिबाधित छात्राओं को डीजी प्लेयर मंत्री डॉ. मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उतारी बच्चियों की आरती
जनकल्याण और सुराज अभियान की शुरूआत कर राज्य शासन एवं प्रदेश वासियों ने दी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मल्हार आश्रम में इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने स्कूल की बच्चियों की आरती उतारी और कहा कि आप देश का भविष्य हो। दरअसल स्कूल की बच्चियां मंत्री के स्वागत के लिए आरती लेकर वहां खड़ी थी। इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज सुबह पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निवास पर पहुंचे और उनसे सौजन्य भेंट की।
इंदौर
प्रभारी मंत्री व सिलावट ने वृक्षारोपण कर किया जनकल्याण और सुराज अभियान का शुभारंभ
- 18 Sep 2021