Highlights

इंदौर

प्रमुख सचिव उद्योग पी. नरहरि को बताई लघु उद्योगों की समस्याएं

  • 30 Apr 2022

इंदौर। एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया के नेतृत्व में शुक्रवार को एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव एवं उद्योग आयुक्त पी. नरहरि से आटो एक्सपों के अन्तर्गत भेट कर एमएसएमई सेक्टर से संबंध्द विभिन्न मुद्दो पर विस्तृत चर्चा की तथा उन्हें प्रतिवेदन दिया। प्रमुख सचिव से हुई चर्चा में ईज आफ डुईग बिजनेस के तहत कानूनों व नीतियों के सरलीकरण करने, परिक्षेत्रीय संयुक्त संचालक आफिस को अधिकार सम्पन्न बनाने, फेसिलिटेशन कॉन्सील मे एसोसिएशन को प्रतिनिधित्व देने व उद्योगों को फैसिलिटेशन एक्ट की जानकारी के लिए जागरूकता सेमिनार आयोजित करने, समय सीमा मे भुगतान करने, विलंब भुगतान की दशा में चक्रवृध्दि ब्याज के साथ राशि के आदेश पारित करने, स्टॉम्प ड्यूटी के लिए बजट घोषणा अनुसार नोटिफिकेशन जारी कराने, उद्योगो के लिए सीएनजी की दरे कम आसपास के जिलों के समान कराने व वेट का लाभ दिलाने, एमएसएमई को बीना कोलेटरल ऋण सुविधा के लिए प्रक्रिया के सरलीकरण, औद्योगिक क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने व उद्योगों के लिए कॉमन फेसेलिटी की अनुमति देने जैसे कई मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया। उद्योग आयुक्त ने कई मुद्दो पर सकारात्मक कार्यवाही करने के प्रति आश्वस्त करते हुए अपने अधिनस्त अधिकारियों को निदेर्शीत भी किया।