कलेक्ट्रेट के बाहर गधे की फोटो लगाई, बोले- पितृ पक्ष में मुख्यमंत्री का पिंडदान करेंग
सीधी। सीधी पेशाब कांड में आरोपी प्रवेश शुक्ला के मकान पर बुलडोजर चलाने का साइड इफेक्ट सामने आने लगा है। विंध्य के ब्राह्मण इसे समाज का अपमान बताकर लामबंद हो रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया है कि पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत किस आधार पर कार्रवाई हुई? 10 जुलाई को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने सीधी में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया। ये आंदोलन सीधी पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के परिवार के समर्थन में हुआ। विंध्य समेत प्रदेश के सभी ब्राह्मण सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार आरोपी के ऊपर से रासुका की धारा हटवाए। आरोपी के घर पर बुलडोजर की जो कार्रवाई हुई है, निर्दोष परिवार को जो बेघर किया गया है, उनको दोबारा घर बनवाने के लिए 10 लाख की मदद दी जाए। नहीं तो चुनाव में हम खुद के प्रत्याशी उतारेंगे। सरकार का पतन निश्चित है। पिछले चुनाव में ह्यमाई के लालह्ण की वजह से सरकार गई थी। अब इस कार्रवाई की वजह से जाएगी।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने कहा, एक व्यक्ति, जिसे बेवजह आरोपी बनाया गया, धारा लगाई गई। ये वीडियो साल, दो साल, तीन साल, जितना भी पुराना हो। इसके बाद की अवधि में व्यक्ति ने ऐसा कोई कुकृत्य नहीं किया, जिससे राष्ट्र की सुरक्षा को खतरा हो। उसको आरोपी बना दिया, कोई बात नहीं, लेकिन वो अपराधी नहीं है। हम उसके समर्थन में दिल्ली से आए हैं। पूरे विंध्य का ब्राह्मण समाज भी आया है। हमने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में हमने 2 मांगें रखी हैं- पहली आरोपी के ऊपर से रासुका की धारा हटाई जाए। दूसरी मध्यप्रदेश सरकार ने जो आरोपी के निर्दोष परिवार के घर पर बुलडोजर चलाया है, उसको दोबारा बनाने के लिए 10 लाख की राशि दी जाए। जिस आदिवासी को पीड़ित बताया जा रहा है, उसके घर में एक फावड़ा भी नहीं रखा गया, उसको तो सरकार ने साढ़े 6 लाख रुपए दिए हैं।
पितृ पक्ष की अमावस्या को प्रदेश सरकार का श्राद्ध करेंगे
कुलदीप भारद्वाज ने कहा, हमारी स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ल से मांग है कि विधानसभा में जो 5 दिन का सत्र चल रहा है (11 जुलाई से 15 जुलाई तक), उसमें परिवार के पक्ष में मुद्दे को उठाएं। इसके अलावा यहां की सांसद रीति पाठक संसद के अंदर इस मुद्दे को उठाएं। अगर वे ऐसा नहीं करते तो पहली चीज तो ये होगी कि हम पितृ पक्ष की अमावस्या को इस प्रदेश सरकार का श्राद्ध करेंगे। इसके अलावा अगर मांगें नहीं मानी गईं तो ब्राह्मण महासभा रीवा संभाग की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा, हम अन्याय नहीं सहेंगे। क्षत्रीय हो, वैश्य हो या शूद्र। सब हमारे ही अंग हैं, हमारा परिवार हैं। हमारा कुटुंब हैं और हमारे साथ हैं। हम लगातार प्रदेश स्तर पर आंदोलन करते रहेंगे। पूरे प्रदेश का ब्राह्मण सरकार के खिलाफ एकजुट हो चुका है। मांगें पूरी नहीं हुईं तो विधानसभा चुनाव में सरकार को प्रदेशभर में बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
गधे को कलेक्टर मान के सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, हमने सीधी के जिला मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया है। कलेक्टर को मांगों का ज्ञापन देने गए तो वे नहीं आए। गधे के स्वरूप को कलेक्टर मान के ज्ञापन सौंपा।
राज्य
प्रवेश शुक्ला का घर तोड़ने पर ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन
- 12 Jul 2023