Highlights

इंदौर

प्रशासन के डर से मंडप में ही नहीं पहुंचा दूल्हा

  • 24 May 2021

इंदौर। कोरोना कफ्र्यू के दौरान धूमधाम से शादी के लिए बरात लेकर जा रहे एक दूल्हे के अरमानों पर पानी फिर गया। दरअसल इस दूल्हे को एक फोन आया कि कब तक आ रहे हो। दूल्हे ने उत्साह में कहा कि नाच-गाना हो रहा है, बस हम पहुंचने ही वाले हैं।
यह फोन नायब तहसीलदार ने किया था और दूल्हे का जवाब सुनकर वे तैयारी कर विवाह स्थल के नजदीक खड़े हो गए, लेकिन इस बीच किसी ने दूल्हे को यह सब बता दिया और दूल्हा शादी करने के लिए मंडप में पहुंचा ही नहीं। इसके बाद इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। कोरोना काल में शादी न करने का आग्रह मुख्यमंत्री पहले ही कर चुके हैं, लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं। महू तहसील क्षेत्र में कई जगहों पर ऐसे आयोजन अभी भी हो रहे हैं। रविवार को किशनगंज थाना क्षेत्र में सूचना मिलने पर शादी वाले घर में प्रशासन और पुलिस बरात से पहले ही मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बरात अपने गंतव्य तक पहुंची ही नहीं। किशनगंज थाना क्षेत्र की न्यू उमरिया कालोनी में प्रशासन को सूचना मिली कि यहां शादी समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो रहे हैं।
सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार रितेश जोशी पुलिस बल के साथ शादी वाले घर पहुंचे तो वहां 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे जो दल को देखते ही भाग गए। चर्चा करने पर पता चला कि रविवार की दोपहर को भंवरकुआं इंदौर से बरात आ रही है। सबसे खास बात यह थी कि वधू पक्ष को प्रशासन व कफ्र्यू का कोई डर ही नहीं था। नायब तहसीलदार ने दूल्हे से फोन पर बात कर पूछा कि कब तक आ रहे हैं तो जवाब मिला कि टोल नाके तक पहुंच गए हैं और आने ही वाले हैं बस। हालांकि इसके बाद अधिकारी दो घंटे तक इंतजार करते रहे लेकिन बरात नहीं आई। दरअसल दूल्हे को पता चल गया था कि उसे पकडऩे के लिए फोन किया गया है और फिर वह भाग गया। इसके बाद पुलिस ने वधू पक्ष के चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। यहां मेहमानों के लिए काफी भोजन बनाया गया था जिसे बाद में फेंकना पड़ा।