Highlights

इंदौर

प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते शहर के पब और बियर बार, नाबालिकों का रहता है पबो में  जमावड़ा

  • 13 Sep 2021

इंदौर। पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष रुप से रात्रिकालीन गश्त के रुप मे अभियान चलाया जा रहा है,जिसमे शहर की पुलिस अपराधिक गतिविधियों को रोकने और अपराधियों को पकड़ने का भरपूर प्रयास कर रही है।
इसी अभियान के तहत कल देर रात में डी आई जी मनीष कपुरिया के  निर्देश पर सभी एस पी एवं डी एस पी अपनी अपनी टीमों को लेकर शहर के बीयर बारों और पबो मे पहुचे तो पाया, की बड़ी संख्या में  लोग नशे में  चूर होकर पार्टी कर रहे हैं जिसमे नाबालिक बच्चे अधिक संख्या में थे।पुलिस के पहुचते ही ज्यादतर लोग पूछताछ  और बदनामी के डर से बियर बारो और पबो से भाग गए।देर रात तक शहर में पबो और बियर बारो में  बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ होती है,और नशाखोरी का दौर चलता है जिससे अपराध पनपते हैं और आये दिन शहर में कई तरह की अपराधिक घटनाएँ होती हैं।पुलिस टीमों के  द्वारा लोगो के साथ पबो।और बारों के स्टाफ से भी पूछताछ की गयी।।