कई बार कार्रवाई लेकिन नतीजा सिफर, रासुका लगाने के बाद भी नहीं मान रहे मिलावटखोर
इंदौर। थोड़े से रुपयों के लालच में मिलावटखोर दूसरों की जान से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। शासन और जिला प्रशासन द्वारा मिलावटखोरों पर कार्रवाई के बावजूद भी खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली सामान बेचने पर रोक नहीं लग पा रही है। हाल ही में क्राइम ब्रांच की टीम ने नामी कंपनियों के नाम से गैस रेग्यूलेटर बेचने वाले को पकड़ा, जबकि सभी जानते हैं कि गैस टंकी के रेग्यूलेटर में थोड़ी सी भी तकनीकी समस्या आने पर किसी आग लगने जैसे हादसे होकर किसी की जान भी जा सकती है।
गत दिनों क्राइम ब्रांच ने नामी कंपनियों के गैस रेग्यूलेटर बेचने वाले व्यापारी पर कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी गुरु प्रसाद पराशर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छोटी ग्वालटोली क्षेत्र मे नसिया रोड स्थित सरवटे बस स्टैण्ड के पास बुरहान एजेन्सी पर कार्रवाई की। आरोपी बुरहान एजेंसी संचालक अली असगर पिता शब्बीर हुसैन निवासी खातीवाला टैंक को पकड़ा। उसके पास रेगुलेटर बेचने का लाईसेंस नहीं था। क्राइम ब्रांच ने यहां से 56 गैस रेग्यूलेटर, 5 कमर्शियल एवं घरेलू गैस सिलेंडर, गैस बदलने वाली 2 मोटर बैटरी मशीन और 5 एसी मोटर मशीन जब्त की। पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि वह ये ओरीजनल सामान बिना बिल और अनुमति के कैसे बेच रहा था। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कंपनी के नाम से बेच रहा था नकली कपड़े
मल्हारगंज पुलिस ने एक व्यापारी को पकड़कर उसके पास से कंपनी के नाम पर नकली कपड़े बरामद किए हैं। आरोपी कंपनी के नाम से यह माल बेच रहा था। पुलिस के अनुसार पकड़ाए व्यापारी का नाम चयन पिता दिलीप कुमार मोदी निवासी हुकुमचंद मार्ग इतवारिया बाजार है, जिसकी बालाजी फैशन के नाम से दुकान है। उसके खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह कंपनी के नाम से नकली कपड़े बेचता है। आरोपी की दुकान में सुपर ड्राय कम्पनी के एक्सपर्ट गौरव श्रीवास्तव व्दारा चैक करते सुपर ड्राय कम्पनी के कपड़े, जिसमें जिन्स पैन्ट,ट्रेक सूट,टी शर्ट बेचते हुए पाया गया। यह कपड़े एक्सपर्ट गौरव श्रीवास्तव व्दारा नकली सुपर ड्राय कम्पनी के होना बताया। मामले में पुलिस ने भी जांच की तो दुकानदार चयन मोदी का कृत्य अपराध धारा 51/63 कापी राईट एक्ट.1957 का दण्डनीय पाया जाने से चयन मोदी के कब्जे से सुपर ड्राय कम्पनी के जिन्स पैन्ट कुल नग 40,सुपर ड्राय कम्पनी के ट्रेक सूट कुल नग 44 ,सुपर ड्राय कम्पनी कि टी शर्ट कुल नग 153 एवं सुपर ड्राय कम्पनी के लोवर 24 नग नकली पाये गये।
एक्सपायरी डेट वाला सामान लोकल कंपनी का स्टीकर लगाकर बेचता था, व्यापारी गिरफ्तार
उधर, एक अन्य कार्रवाई एरोड्रम पुलिस ने करते हुए नामचीन कंपनियों के उत्पादनों से छेड़छाड़ कर नकली सामान बेचने वाले व्यापारी गिरीश जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। अहमदाबाद निवासी विशाल सिंह जाडेजा और ओम विहार कालोनी निवासी गौरव श्रीवास्तव ने थाने में लिखित शिकायत दी। दोनों ग्रिफिन इटेलेक्चुअल प्रोपर्टी सर्विस प्राइवेट लि. कंपनी में रीजनल मैनजर हैं। उन्होंने बताया कि डाबर, निव्या, पीएंडजी, गोदरेज कंपनी ने असली-नकली प्राडक्ट की जांच का जिम्मा सौंपा है। सूचना मिली कि सांवरिया नगर छोटा बांगड़दा में एक मकान है। जहां कंपनी के नकली उत्पादन बेचे जा रहे हैं। पुलिस को जानकारी देने के बाद मकान पर छापा मारा। जहां गिरीश पिता प्रकाशचंद जैन (45) निवासी मारोठिया मिला। मकान की तलाशी लेने पर विभिन्न कंपनियों के कास्मेटिक सामान मिला। ये सभी एक्सपायरी डेट वाले सामान थे, जिसमें बाडी लोशन, हेयर आयल, शैंपू, हैंडवाश शामिल थे। इन उत्पादनों को दूसरी बोतल में भरा जा रहा था।पूछताछ करने पर गिरीश ने बताया कि एक्सपायरी डेट वाले सामान को सस्ते में खरीदकर लोकल कंपनियों के स्टीकर लगता है। इन्हें छोटी-छोटी दुकानों में जाकर बेचता है।
DGR विशेष
प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद जारी है ... नकली और मिलावटी सामान सामान की बिक्री
- 29 Jan 2022