Highlights

बड़वानी

प्रसूता को बैलगाड़ी से लेकर मुख्य सड़क तक पहुंची आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

  • 05 Jan 2022

बड़वानी। जिले में स्थानीय परिस्थितियों के मद्देनजर कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा द्वारा प्रारंभ किया गया मिशन उम्मीद अभियान, रंग ला रहा है। दुर्गम क्षेत्रों से गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित तरीके से नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने का यह अभियान अब स्थानीय कार्यकतार्ओं को अपनी मौलिक सृजनता दिखाने का अवसर भी प्रदान कर रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता को गर्भवती महिलाओं को स्ट्रेचर से पहाड़ों से लाकर संस्था तक पहुंचाने का प्रशिक्षण अब ओर आगे बढ़ चला है। बोरखेड़ी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने एक गर्भवती महिला को बैलगाड़ी से खेत-खलिहानों, नालों से मुख्य सड़क तक लाकर जननी एक्सप्रेस से उसे भवती स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर सफल प्रसव कराया।
जिले के सबसे पिछड़े पाटी के दूरस्थ ग्राम बोरखेड़ी के बड़ा रोहनिया फलिया में गर्भवती दुर्गा पति अजय को मंगलवार को प्रसव पीड़ा होने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कलारी बाई रावत ने अपनी सूझ-बूझ एवं परिवार के सदस्यों के सहयोग से बैलगाड़ी से गर्भवती महिला को पथरीले मार्ग, खेत-खलिहान नाले से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुंचाया एवं वहां से उसे जननी एक्सप्रैस वाहन के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र भवती पहुंचाया। जहां गर्भवती महिला ने 3.100 ग्राम की स्वस्थ्य बालिका को जन्म दिया है। अब जच्चा-बच्चा दोनों प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।