Highlights

उज्जैन

प्रसाद के नाम पर भावनाओं से खिलवाड़, महाकाल के साथ श्रीनाथ जी, सोमनाथ और सांवरियाजी की प्रसाद बेच रहे ऑनलाइन, उज्जैन में केस दर्ज

  • 15 Nov 2021

उज्जैन। महाकाल का 260 रुपए प्रति किग्रा का प्रसाद एक वेबसाइट श्रीटेंपल डॉट कॉम पर अवैध रूप से ऑनलाइन बेचा जा रहा था। यह प्रसाद वेबसाइट पर यह 351 रुपए प्रति किग्रा बेचा जा रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए महाकाल मंदिर समिति ने वेबसाइट पर महाकाल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
राजस्थान के नाथद्वारा से संचालित होने वाली इस वेबसाइट पर महाकाल के साथ सोमनाथ, श्रीनाथ जी और सांवरियाजी की प्रसाद भी ऑनलाइन बेची जा रही है। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई बताया जा रहा है। इतना ही नहीं वेबसाइट उज्जैन में भी महाकाल के प्रसाद को बेचने के नाम पर 351 रुपए वसूल रही है।
महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा कि वेबसाइट अनअधिकृत रूप से महाकाल के प्रसाद का व्यवसाय कर रहा है। महाकाल मंदिर समिति की ओर से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को नो प्रॉफिट नो लॉस की तर्ज पर लड्?डू प्रसाद दिया जाता है। लेकिन यह वेबसाइट श्रद्धालुओं से महाकाल प्रसाद के नाम पर धोखाधड़ी और अवैध वसूली कर रही है। यह गैरकानूनी है।
धाकड़ ने कहा कि महाकाल मंदिर समिति की ओर से महाकाल थाने में धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। एएसपी अमरेंद्रसिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं मंदिर समिति भी अपने कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
माना जा रहा है कि कि इसमें समिति का कोई कर्मचारी अथवा बाहरी व्यक्ति शामिल हो सकता है जो वेबसाइट तक या सीधे श्रद्धालुओं तक प्रसाद यहां से भेजता हो।