Highlights

इंदौर

प्लाई कारखाने में लगी आग

  • 14 Jan 2022

इंदौर। आज सुबह धार रोड मयूरबाग में प्लाई कारखाने में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने चारों ओर से पानी डालकर आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली थी कि मयूरबाग में आग लगी है। इस पर फायर फाइटर वाहनों के साथ टीम मौके पर पहुंची। यहां साजियां ट्रेडर्स प्लायवुड कारखाने में आग लगी थी। यह कारखाना इमरान और याकूब का है। दमकलकर्मियों ने करीब 27 हजार लीटर पानी का उपयोग कर आग पर पूरी तरह काबू पाया। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि यहां पर किन कारणों के चलते आग लगी थी। बताया जाता है कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकानें भी चपेट में आ सकती थी।