इंदौर। झोन-4 में डीसीपी त्रषिकेष मीना के निर्देशन पर रावजी बाजार थाने में पुलिसकर्मियों के हेल्थ चेकअप किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों का हेल्थ कार्ड भी बनाया गया। एप्पल हास्पिटल के डाक्टर्स व स्टाफ द्वारा रावजी बाजार थाने में स्वास्थय शिविर लगाया गया। डीसीपी त्रषिकेश मीना का कहना है कि कुछ दिन पहले थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी की असमय हार्ट अटैक से दुखद निधन हो गया था,ऐसे में स्वास्थय के प्रति जागरूकता के लिए यह प्रयास किया गया। इस दौरान एडिशनल डीसीपी आनंद यादव,एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे और थाना प्रभारी आमोद सिंह राठौर मौजूद थे।
पिस्टल के साथ पकड़ाए बदमाश
इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिर तार कर उन पर आ र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश हथियारों की सप्लाई करने आ रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दिनेश चौहान निवासी द्वारकापुरी और रंजीत पिचोंडवाल निवासी त्रषि पैलेस को गिर तार कर उनके कब्जे से &2 बोर देशी पिस्टल व कारतूस बरामद किया है।
इनामी बदमाश धराए
इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने सालों से फरार चल रहे इनामी बदमाशों को पकड़ लिया। आरोपी राजस्थान,हैदराबाद, गुजरात में स्थान बदल बदल कर फरारी काट रहे थे। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि थाना छत्रीपुरा में दर्ज दुष्कर्म, अपहरण सहित अन्य धाराओं में फरार चल रहे आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गिर तार कर लिया। गिर त में आए बदमाशों के नाम भादरनाथ निवासी नाथ मोहल्ला अलवासा, राधाबाई निवासी श्याम नगर और शंकर नाथ निवासी नाथ मोहल्ला हैं। आरोपियों की गिर तारी पर करीब तीन तीन हजार रूपए के इनाम की घोषणा की गई थी।