फर्जी दस्तावेज बनाकर दूसरे का प्लाट बेच की थी लाखों कीधोखाधड़ी
इंदौर।प्लाट की धोखाधड़ी के मामले में फरार महिला अनिता शर्मा उर्फ अंजु जैन को एरोड्रम पुलिस ने धार जिले के अमझेरा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दूसरे के प्लाट को अपना बताकर उसका सौदा कर लाखों रुपए की ठगी की थी।
एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि 22 अक्टूबर को सीमा जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अशोक नगर स्थित उसके प्लाट की फर्जी रजिस्ट्री तैयार कर किसी अंजू जैन नाम की फर्जी महिला व्दारा तुषार मित्तल से इसका सौदा कर दिया गया है। जांच के बाद पुलिस ने अंजू जैन के साथ ही शैलैन्द्र पिता संतोष शर्मा और ओमप्रकाश यादव दोनों निवासी आदर्श इंदिरा नगर पर भी केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर दिया था। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि शैलेंद्र ने अपनी सगी मौसी अनिता पति स्व.मोतीलाल शर्मा निवासी नरसिंह मोहल्ला अमझेरा जिला धार को अंजू जैन बनाकर एक्सिस बैंक सिंहासा ब्रांच में फर्जी खाता खुलवाया और बाद में सीमा के प्लाट की फर्जी रजिस्ट्री तैयार कर उसका सौदा 28 लाख रुप में कर दिया। सौदे के 28 लाख रुपये में से 13 लाख 29 हजार रुपये अंजू जैन के एक्सिस बैंक सिंहासा ब्रांच के खाते मे डलवाकर शैलेन्द्र शर्मा ने अपने खाते मे ट्रांसफर करवाये तथा खाते से रुपये निकालकर आरोपियो ने आपस मे बांट लिए। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने अनिता शर्मा उर्फ अंजू जैन को शुक्रवार को अमझेरा जिला धार से गिरफ्तार कर लिया।
इंदौर
प्लाट की धोखाधड़ी में फरार महिला अमझेरा से पकड़ाई
- 30 Oct 2021