Highlights

इंदौर

प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला इनामी पकड़ाया, 6 महीने से फरार चल रहा था

  • 03 Dec 2021

इन्दौर। बाणगंगा पुलिस ने प्लाट के नाम पर सवा तीन लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी 6 माह पहले प्रकरण दर्ज होने के बाद फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का नाम घोषित किया गया था।
टीआई राजेन्द्र सोनी के अनुसार दिनांक 9 जून 2021 को रामदयाल पिता भूरेलाल अकोदिया नि. पंचम की फेल की शिकायत पर नरेन्द्र पिता कैलाश यादव नि. नगीन नगर के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपी ने षडय़ंत्र रचकर भूखण्ड का लालच देकर फरियादी से 3 लाख 22 हजार रुपये की राशि हड़प कर धोखाधड़ी की थी। उसके खिलाफ धारा 420, 406 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। पुलिस को पता चला कि नरेन्द्र पिता कैलाश यादव वर्ष 2019 से ही फरार है। इस पर एसपी ने गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये ईनाम घोषित किया था। जांच के दौरान एसआई संजय भदौरिया, एएसआई दिनेश त्रिपाठी, प्र.ार. शंभूदयाल, आर. हीरामणि मिश्रा, प्रदीप शर्मा, मालाराम सिकरवार को नरेन्द्र के स्थाई पते की जानकारी मिल गई। उक्त आधार पर आऱोपी नरेन्द्र यादव (38) को को उसके गांव बोरी, तहसील बुधनी जिला सिहोर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय पेश कर रिमाण्ड लिया गया है।