इंदौर। बीती रात हीरानगर थानांर्गत बापट चौराहे के समीप तेज गति से जा रहा डंपर अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे आ गिरा। डंपर की चपेट में आने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद डंपर का चालक मौके से भाग निकला। गनीमत रही मौके पर कोई मौजूद नहीं था। एक बड़ा हादसा हो जाता।
दरअसल तेज रफ्तार डंपर का अनियंत्रित होते हुए रेलिंग तोड़ते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर गिरे डंपर की चपेट में आने से नीचे मौजूद एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही की किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है बताया जा रहा है कि वाहन चालक शराब के नशे में धुत था जो मौके से फरार हो गया घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। यह कार हरीश शर्मा की है, जिसे उन्होंने अपने घर के बाहर खड़ा किया था।
इंदौर
पुलिया से नीचे गिरा डंपर, कार चपेट में आई
- 17 Mar 2022