आरोप- बेटी पैदा होने के बाद से बढ़ गया शारीरिक व दहेज प्रताडऩा का सिलसिला
इंदौर। विजय नगर में रहने वाली महिला ने अपने प्लायवुड कारोबारी पति और जेठ-जेठानी पर प्रताडऩा का केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि बेटी होने के बाद से उन्होंने मुझे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था। मैं घर नहीं छोड़ रही तो आत्महत्या के लिए उकसाते हैं, पीटते हैं। पति के अन्य महिलाओं से संबंध हैं। जब इन लोगों ने घर में तोडफ़ोड़ की तो लगा ये मुझे मार देंगे, इसलिए सबूत के साथ पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। मामला हाई प्रोफाइल होने से पुलिस ने सबूत देख केस दर्ज कर लिया है।
विजय नगर टीआई सीबी सिंह ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली मिनी सूद (39) की रिपोर्ट पर उसके पति आदर्श सूद निवासी बीएएफ-13 स्कीम नंबर 74, जेठ समीर और जेठानी हनी सूद के खिलाफ प्रताडऩा और घर में तोडफ़ोड़ का केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि मैं लॉ की पढ़ाई कर रही हूं। 2008 में मेरी शादी आदर्श से हुई थी। उनका प्लायवुड का बड़ा कारोबार है, खुद की फैक्टरी है। शादी के दो साल तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा। लेकिन, जब मुझे बेटी हुई तो पति का व्यवहार बदल गया। हम दोनों के बीच विवाद होने लगे। मुझे जब पता चला कि आदर्श के अन्य महिलाओं से संबंध हैं तो मैंने उन्हें समझाया। इसके बाद वे ज्यादा प्रताडि़त करने लगे।
मिनी ने बताया कि लोक लाज और परिवार को बचाने के लिए कई साल तक मैं सब कुछ सहन करती रही। इधर, टीआई सिंह ने बताया कि परिवार हाईप्रोफाइल है। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहे हैं। इनके बच्चों को लेकर कोर्ट में भी केस चले हैं। महिला से मारपीट व तोडफ़ोड़ होने पर प्रताडऩा का केस दर्ज किया है।
जेठ-जेठानी ने घर में की तोडफ़ोड़ पीडि़ता ने बताया, बीते मंगलवार को पति आदर्श व जेठ-जेठानी घर आए और घर का सामान ले जाने लगे। उन्हें सामान ले जाने से रोका तो पति ने चांटा मार दिया। मैंने कहा कि हमारा अभी तलाक नहीं हुआ है। इस बात पर वे और भडक़ गए, मेरे साथ मारपीट कर दी। इधर, गुस्से में जेठानी हनी और जेठ समीर ने घर का सामान तोडफ़ोड़ दिया। सभी लोग मिलकर मुझे आत्महत्या करने के लिए उकसाते हैं। पांच साल से इनकी प्रताडऩा झेल रही हूं।
इंदौर
प्लायवुड कारोबारी पर सुसाइड के लिए उकसाने का केस
- 09 May 2024