Highlights

इंदौर

पालीवाल समाजजन द्वारा  भव्य शोभायात्रा निकाली गई

  • 23 Jan 2024

500 साल के इंतजार के बाद 22 जनवरी को शुभ घड़ी आ गई जिस दिन अयोध्या में श्रीराम लालाजी की   प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसको लेता देश भर में उत्साह  का माहौल है वही पालीवाल समाजजन द्वारा  सुभाष चौक  शिव मंदिर से अब भंडारी ब्रिज शिलनाथ कैम्प पालीवाल धर्मशाला तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिला और  पुरुष सामिल थे वही छोटे-छोटे बच्चे  कोई  रामलाल तो कोई राम भक्त हनुमान  तो कोई माता दी  सीता और भगवान लक्ष्मण  के वेशभूषा में नजर आए  यात्रा में केसरिया साड़ी पहने महिला हाथों में केसरिया झंडा लेकर जय जय श्री राम के नारे लगाते हुए  चल रही थी वही शोभायात्रा के दौरान जगह जगह मंच लगाकर यात्रा  का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राम भक्त पालीवाल समाज के समाज जन- मौजूद थे।