Highlights

इंदौर

पुलिस अफसर को लूटने वालों की बडऩगर में सर्चिंग

  • 22 Mar 2024

इंदौर।  रेडियो-वायरलेस के एएसआई से चेन स्नैचिंग करने वाले कथित नागा साधु की लोकेशन उज्जैन जिले के बडऩगर के पास मिली है। टोल नाकों पर कार की लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस टीम कार की तलाश में रवाना हुई है।
एरोड्रम इलाके में शिक्षक नगर के पास रेडियो-वायरलेस ऑफिस में पदस्थ एएसआई गोपाल बर्डे के साथ बुधवार सुबह चेन स्नैचिंग की वारदात हो गई। मॉर्निंग वॉक पर निकले बर्डे को बातों में उलझा कर दो आरोपी उनके गले से चेन खींचकर फरार हो गए थे। एक आरोपी नागा साधु के भेष में था। जबकि दूसरे ने सामान्य साधु जैसे कपड़े पहने थे। कथित नागा साधु और उसके साथी के पीछे क्राइम ब्रांच की टीमें लगी हुई हैं। आरोपियों की लोकेशन बदनावर-बडऩगर के पास मिली है। वारदात के बाद आरोपी एरोड्रम से दिलीप नगर होते हुए हातोद, देपालपुर के रास्ते बडऩगर की तरफ गए हैं। रास्ते में पडऩे वाले टोल नाकों पर आरोपियों की कार ट्रेस हुई है। टोल से निकलने के पहले नागा साधु ने भेष भी बदल लिया। वह पूरे कपड़े पहने ड्राइवर के पास की सीट पर नजर आया है। पुलिस को आरोपियों के राजस्थान इलाके के होने की शंका है। कार की नंबर प्लेट भी निकाल दी है।
ऐसे की थी वारदात
गोपाल बर्डे जब मॉर्निंग वॉक से वापस आ रहे तब शिक्षक नगर होंडा शोरूम के पास सफेद रंग की कार में बैठे युवक ने उन्हें रोका। कार के ड्राइवर ने शिव मंदिर का पता पूछा। इस दौरान नागा साधु ने रुद्राक्ष हाथ में देकर गोपाल बर्डे से हाथ की घड़ी अभिमंत्रित करने के लिए मांगी। घड़ी लौटाने के बाद नागा साधु ने आशीर्वाद देने के लिए गोपाल को पास बुलाया। गोपाल नागा साधु के पैर पडऩे के लिए कार की खिडक़ी के अंदर झांका तो साधु ने उसकी चैन तोड़ी और बाहर धक्का दे दिया। इसके बाद ड्राइवर कार भगा कर ले गया।