इंदौर। शहर की सुरक्षा व्यवस्था तथा शहर में विभिन्न आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की चैकिंग व निरीक्षण एवं आपातकालीन स्थिति में पुलिस, प्रशासन व संस्थानों की क्या सुरक्षा तैयारियां है इसका भी जायजा लिया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) श्री अंकित सोनी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) श्री प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस की सुरक्षा शाखा एवं बीडीडीएस टीम द्वारा कल दिनांक 24.09.24 को टी. आई. मॉल इंदौर में किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु किस प्रकार बेहतर सुरक्षा संबंधी प्रबंधन किया जाए इस संबंध में मॉक ड्रिल की गई।
इस ड्रिल में सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा- अनिल कुमार मंडराह एवं बीडीडीएस प्रभारी खालिद मुश्ताक के दिशा निर्देशन में, इंदौर पुलिस एवं बीडीडीएस और फायर ब्रिगेड की टीम ने टी आई मॉल के सुरक्षा स्टाफ को भी लेकर, किसी आपातकालीन परिस्थितियों/ लावारिस (विस्फोटक सामग्री वाली) वस्तु मिलने अथवा आदि लगने पर किस प्रकार से कार्यवाही की जाए एवं जनता की सुरक्षा का ध्यान किस प्रकार रखा जाए तथा यदि कोई घायल व हताहत हो जाए तो किस प्रकार उनको तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई जाएं आदि बातों का जीवंत अभ्यास कराया गया।
साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा मॉल की सुरक्षा के संबंध में वहां के स्टाफ से बात जार उन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए और उपस्थित आम नागरिकों को भी ऐसी परिस्थिति में क्या करे और क्या न करें आदि के बारे में समझाया गया।
इंदौर
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुँची टी.आई. मॉल, मॉक ड्रिल कर परखी सुरक्षा व्यवस्था
- 25 Sep 2024