उज्जैन। उज्जैन में हत्या के आरोपी बाबू भारद्वाज को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसके दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं। बाबू पर बीती 4 मई को सरेआम गोली मारकर राजू द्रोणावत की हत्या करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर बाबू के शिप्रा बिहार कॉलोनी में होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस उसे पकडऩे पहुंची तो वह भागने लगा। इसके बाद पुलिस को उस पर गोली चलानी पड़ी। फिलहाल, बाबू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए आरोपी बाबू भारद्वाज ने भी पुलिस पर फायर किए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर फायर किए, जो उसके पैरों में लगी। एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
उज्जैन में 4 मई को शहर के माधव नगर थाना क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाके फ्रीगंज में बाइक सवार दो लोगों ने मुंगी चौराहे पर खड़े राजू द्रोणावत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सनसनी खेज वारदात में पुलिस के सामने बड़ी चुनौती थी। गोली मारने वाला शख्स अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया था। दोनों हमलावर बाइक से आए थे। बाइक चलाने वाले आरोपी धर्मेंद्र सिसोदिया ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, जिसे 7 मई को इंजीनिरिंग कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया था। मृतक ने मृत्यु पूर्व बयान में बाबू भारद्वाज का नाम बताया था। एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि पूरे मामले में हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी बाबू भारद्वाज के बारे में पुलिस को सूचना मिली की वो शिप्रा विहार होते हुए विक्रम नगर रेलवे स्टेशन से अन्य शहर में भागने की फिराक में है।
उज्जैन
पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, आरोपी को दो गोली लगीं
- 10 May 2023