Highlights

उज्जैन

पुलिस को खुलेआम चुनौती, महाकाल के भक्तों की गाडिय़ां फोड़ीं, एक हफ्ते में तीसरी घटना

  • 13 Nov 2021

उज्जैन। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने रात में जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने तीन बसें, तीन कार और दो बाइक को नुकसान पहुंचाया और फरार हो गए। इनमें गुजरात और उप्र से आए श्रद्धालुओं की बस व कार भी शामिल है।
घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे की है। जीवाजीगंज क्षेत्र में बाइक पर आए बदमाशों ने दानीगेट क्षेत्र में धाकड़ धर्मशाला के पास खड़ी बस के कांच फोड़ दिये। यह बस गुजरात के श्रद्धालुओं को महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आई थी। इसके साथ ही बिलौटीपुरा क्षेत्र में खड़ी एक और बस के कांच को भी नुकसान पहुंचाया। इस बस से करीब 55 भक्त महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे थे।
बदमाश इसी क्षेत्र में खड़ी दो कारों के भी कांच फोड़ गए। उप्र के कासगंज से आए श्रद्धालु दीपक भारद्वाज और राधेश्याम फरशावाले की थी। इन कारों में दस दर्शनार्थी दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। एक अन्य वैन को भी बदमाशों ने नुकसान पहुंचाया।
गौतम चौहान ने बताया कि उन्होंने दिवाली पर ही नई बाइक खरीदी थी। उसकी सीट बदमाशों ने जला दी। बदमाशों ने गौतम चौहान की एक पुरानी बाइक को भी इसी तरह नुकसान पहुंचाया। एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात अज्ञात युवकों ने गाडिय़ों के कांच फोड़े हैं। एक जगह का सीसीटीवी सामने आया है जल्द ही सभी आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
एक हफ्ते में तीसरी घटना
शहर में घर के बाहर खड़ी कई कारों को इससे पहले भी कई बार निशाना बनाया गया है। फ्रीगंज क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों को नुकसान पहुंचाया था जिसका सीसीटीवी भी सामने आया था। पुलिस अब तक इन हमलावरों को भी गिरफ्तार भी नहीं कर पायी है।