Highlights

इंदौर

पुलिस की टीम पर हमला, आरोपी को छुड़ाया

  • 04 May 2023

कोर्ट पेशी पर इंदौर से राजस्थान लेकर गया था दल
इंदौर। एनडीपीएस को आरोपी को कोर्ट में पेशी पर लेकर राजस्थान पहुंची इंदौर पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया और आरोपी को छुड़ाकर भाग निकले। बदमाशों के हमले में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है। पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही मप्र पुलिस भी राजस्थान पहुंची और वहां की पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों की तलाश शुरू की।
घटना राजस्थान के झालावाड़ अंतर्गत डग थाना क्षेत्र के चाचुर्नी गांव की है। इंदौर पुलिस ने एनडीपीएस के मामले में लियाकत अली को पकड़ा था। बताया जाता है कि उसके खिलाफ राजस्थान में भी केस दर्ज हैं और मामला कोर्ट में चल रहा है। इसके चलते पुलिस की एक टीम लियाकत को जेल से पेशी पर भवानीमंडी ले गई थी। लौटते वक्त चाचुर्नी गांव में कुछ बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को रोका। गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने मिलकर पुलिस पर पत्थर, डंडों और हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस के जवान गोविंद सहित दो के घायल होने की सूचना है। बदमाशों ने हमले के बाद लियाकत को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया और भाग निकले। हमले की सूचना मिलते ही मप्र की ओर से गंगधार (जिला मंदसौर) पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं राजस्थाान पुलिस की मदद से हमला करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।