Highlights

देश / विदेश

पुलिस कॉन्स्टेबल की कार से 23 किलो डोडा जब्त, गिरफ्तार

  • 24 Jan 2022

जोधपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर की पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है. जोधपुर पुलिस ने डोडा तस्करी के आरोप में एक कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कॉन्स्टेबल की कार और 23 किलो डोडा जब्त किया है. पुलिस कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
बोरानाडा एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि हमें पुलिस कंट्रोल रूम से जानकारी मिली थी कि पुलिस कमिश्नरेट का एक पुलिसकर्मी अपनी कार में डोडा तस्करी कर रहा है. कॉन्स्टेबल कुड़ी  की ओर आ रहा है. इस सूचना के बाद नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिसकर्मियों ने कार को रुकवाया, जिसे कॉन्स्टेबल हरि विश्नोई चला रहा था. हरि विश्नोई जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में चेतक का ड्राइवर रह चुका था.
SHO ने थाने भिजवा दी कार, मिला बोरे में भरा पोस्ता
उसे सभी पुलिसकर्मी भी जानते हैं. जांच के दौरान उसने कहा कि गाड़ी में कुछ नहीं है, लेकिन एसीपी जयप्रकाश अटल ने कॉन्स्टेबल व उसकी कार को कुड़ी भगतासनी थाने भिजवा दिया. SHO पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी जोधपुर मनीष देव ने कहा कि थाने में उसकी कार की तलाशी ली गई, जिसमें एक बोरे में 23 किलो डोडा पोस्ता मिला.
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने उसे डोडा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि पुलिसकर्मी के तस्करी में लिप्त होने की सूचना डीसीपी हेड क्वार्टर भिजवा दी है. इसके बाद डीसीपी हेडक्वार्टर ने तुरंत प्रभाव से कांस्टेबल हरि विश्नोई को निलंबित कर दिया है.Live TV
साभार आज तक