Highlights

धार

पुलिस की प्रताडना से तंग आकर,पत्रकार ने खाया जहर, सट्टा की खबरों से नाराज़ थाना प्रभारी को बताया जिम्मेदार

  • 21 Sep 2021

धार/मनावर। मामला थाना मनावर तहसील का है जहाँ पुलिस की प्रताडना से तंग आकर निजी न्यूज़ चैनल के  पत्रकार मयंक साधू शुक्रवार रात एक  वीडीयो वायरल किया जिसमे उसने हाथ में पुड़िया लिये हुये आरोप लगाया की मनवार थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीय द्वारा उसको लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।क्षेत्र में चल रहे जुआ सट्टा की खबरों से नाराज़ थाना प्रभारी ने मयंक पर कई झुटे प्रकरण दर्ज कर दिये हैं,एवं पत्रकार से पाँच लाख रुपये की माँग की जा रही है ।रुपये नही देने पर पत्रकार मयंक पर गुण्डा एक्ट का मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी जा रही है इसी से तंग आकर मयंक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की,इसके लिये उसने मनावर थाना प्रभारी को जिम्मेदार ठहराया है ।
जानकारी के अनुसार जहर खाकर गम्भीर हुये पत्रकार को मनावर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां, उनकी हालत अभी स्थिर है।मनावर तहसील के साथ ही आसपास के गांवों में जमकर सट्टा का करोबार चलता है,ज्ञात हो कि यहाँ इन्दौर,धार और आसपास से भी लोग जुआ सट्टा खेलने के लिए आते हैं।और इन सट्टा करोबारियो  को पुलिस का पुरा संरक्षण प्राप्त है,पुलिस की प्रताडना के शिकार पत्रकार की इस घटना से क्षेत्र के पत्रकारों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।इस घटना को लेकर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयो को पत्रकारों द्वारा ज्ञापन दिया गया है,साथ ही कडी कार्यवाही की माँग की है ।इधर मामले की जानकारी लगते ही मनावर थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीय ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है।