Highlights

राज्य

पुलिस के लिए चलाई गई ट्रेन में रेप

  • 12 Dec 2023

आरोपी ने महिला को सतना स्टेशन पर बोगी से बाहर फेंका; खुद टॉयलेट में छिपा
सतना ,(एजेंसी)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कराने आई पुलिस फोर्स के लिए चलाई गई ट्रेन में महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। घटना रविवार देर रात कटनी से सतना के बीच की बताई जा रही है। ट्रेन पुलिस फोर्स को छोड़कर खाली लौट रही थी। इस बीच यह पकरिया स्टेशन पर काफी देर खड़ी रही। तभी महिला ट्रेन में चढ़ी और आरोपी ने उसे दबोच लिया।
सतना स्टेशन पर जब यह ट्रेन रुकी तो आरोपी ने महिला को बोगी से बाहर फेंक दिया और गेट बंद कर लिया। ट्रेन 30 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही, लेकिन जीआरपी बोगी का गेट नहीं खुलवा सकी। सतना से रवाना होने के बाद पुलिस ने ट्रेन को रीवा से पहले बगहाई में रुकवाया।
पुलिस का दावा है कि आरोपी ने खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया था। टॉयलेट का गेट तोड़कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान कमलेश कुशवाहा के तौर पर हुई है। वह उत्तर प्रदेश के बांदा का रहने वाला है। उसे कटनी जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया है।
महिला की आपबीती -
ह्यमुझे उचहेरा जाना था। ट्रेन पकड़ने के लिए पकरिया स्टेशन पहुंची थी। स्टेशन पर घूम रही थी, तभी वहां इस ट्रेन को खड़ा देखा। ट्रेन खाली थी तो मैं उसमें चढ़ गई। ट्रेन स्टेशन पर कुछ देर खड़ी रही, तब मैं टॉयलेट गई। वहां पीछे से आरोपी आ गया। वो कौन था, मैं देख नहीं पाई। उसने मुझे अपने साथ टॉयलेट में बंद कर लिया। इतने में ट्रेन चलने लगी। उसने पहले मेरे साथ मारपीट की फिर जबरदस्ती करने लगा। मैं चिल्लाई पर वहां सुनने वाला कोई नहीं था। उसने मेरे साथ रेप किया। फिर सतना स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो मुझे ट्रेन से बाहर फेंककर गेट बंद कर लिया। यहां मैंने जीआरपी थाने पहुंचकर शिकायत की।ह्ण