झाबुआ। झाबुआ में चौकी में दो पुलिसकर्मियों का वर्दी में शराब पीते हुए वीडियो सामने आया है। दो टेबल पर चखना और शराब रखकर पार्टी कर रहे हैं। वीडियो पुराना है, लेकिन अब सामने आया है। एसपी आशुतोष गुप्ता ने पारा चौकी में पदस्थ रहे एएसआई लालसिंह चौधरी (अब कल्याणपुर थाना) और पारा में तैनात कार्यवाहक एएसआई प्रेमचंद्र परमार को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा, चौकी प्रभारी रामसिंह चौहान को लाइन अटैच कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोगों ने लिखा, पारा पुलिस चौकी को बनाया ढाबा। वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। एसपी ने आदेश में कहा कि इस वीडियो के कारण पुलिस की छवि धूमिल हुई है। ऐसे में तत्काल दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। साथ ही यह माना गया कि पारा चौकी प्रभारी का अपने कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं है, इसलिए उन्हें लाइन अटैच किया गया है। पारा के लोगों का कहना है, कुछ दिनों से ऐसे वीडियो के बारे में सुनने में आ रहा था। बुधवार को वीडियो सामने आने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो गई।
झाबुआ
पुलिस की वर्दी में शराबखोरी- पुलिसवाले चौकी में टेबल पर चखना सजाकर शराब पीते आए नजर
- 14 Oct 2021