पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक पुलिसकर्मी द्वारा चाय बेचने वाले लड़के पर गर्म दूध फेंकने का मामला सामने आया। पटना के सिटी एसपी (सेंट्रल) अंबरीश राहुल ने कहा कि इस मामले में पुलिसकर्मी पर लगे आरोप की जांच की जा रही है। इस संबंध में एक वीडियो वायरल हो गया है। आरोप साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी।
बिहार में पुलिस की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है। पटना के हड़ताली मोड़ के नजदीक 12 साल के मासूम बच्चे पर चाय की गरम केतली फेंक देने का आरोप पुलिसवालों पर लगा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना के हड़ताली मोड़ के पास स्थित पंत भवन के पास चाय की दुकान है। जहां श्री कृष्ण पुरी थाने की पुलिस बोलेरो से पहुंची। उसमें से चार-पांच पुलिसवाले उतरे और चाय मांगी।
पटना
पुलिस की शर्मनाक करतूत बच्चे पर फेंकी चाय से भरी केतली, कब होगी कार्रवाई?
- 01 Sep 2021