इंदौर। पीईबी द्वारा आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम देने पहुंचे परीक्षार्थियों को सोमवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तकनीकी समस्या के चलते आधार कार्ड का सर्वर डाउन होने से यह दिक्कत आई। इसके चलते एग्जाम देने पहुंचे परीक्षार्थियों को बायोमैट्रिक और आधार कार्ड चेक नहीं हो पा रहे थे। 40 मिनट तक सर्वर डाउन होने से लिंक ही ओपन नहीं हो रही थी। तकनीकी दिक्कत दूर होते ही प्रक्रिया पूरी की गई। सोमवार को एग्जाम देने आए परीक्षार्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। बायोमेट्रिक और आधारकार्ड का सर्वर डाउन होने से परीक्षार्थियों को इंतजार करना पड़ा।
8 जनवरी से शुरू हुई ये एग्जाम 17 फरवरी तक चलना है। एग्जाम के लिए इंदौर में अलग-अलग सेंटर बनाए गए हैं। इंदौर में सोमवार को 11 सेंटरों पर ये एग्जाम आयोजित की गई। यह एग्जाम 2 सत्र में यानी सुबह और दोपहर के वक्त में आयोजित की जा रही है। सोमवार जब परीक्षार्थी एग्जाम देने पहुंचे तो यहां आधार कार्ड और रोल नंबर पर उनका नाम, पता और अन्य डिटेल चेक करने लिए का कोशिश की, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते सर्वर डाउन होने से लिंक ही ओपन नहीं हो रही थी।
इंदौर
पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम के पहले सर्वर डाउन, बायोमेट्रिक और आधारकार्ड चेक कराने में परीक्षार्थियों को आई दिक्कत
- 15 Feb 2022