Highlights

इंदौर

पुलिस की सायबर क्लास:स्टूडेंट्स को सायबर क्राइम की दी जानकारी,  नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ

  • 15 Sep 2023

इंदौर । इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) इंदौर, पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस सेल के साथ नाहटा प्रोफेशनल एकेडमी पहुंचे। सायबर अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत क्षत्रिय राजपूत कलमकार संघ इंदौर के सौजन्य से आयोजित उक्त जागरूकता कार्यक्रम में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया व इंदौर पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर स्टूडेंट्स व टीचर्स को वर्तमान समय के सायबर अपराधों के प्रकारों, इनके करने के तरीके तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया।
साथ ही कहा कि आप सभी हमारे देश के भविष्य के वित्तीय सलाहकार हो अतः आप सभी को, बढ़ती डिजिटल इकोनॉमी के इन साइबर क्राइम के बारे में जागरूक और जानकारी होना बेहद जरूरी है, तभी आप स्वयं और अपने क्लाइंट्स को इन खतरों से बचा पाएंगे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें सायबर क्राइम की विभिन्न केस स्टडी बताकर इसके प्रति अवेयर किया। टीम द्वारा सभी स्टूडेंट्स को नशे के दुष्परिणामों आदि के संबंध में जानकारी देते हुए, सभी को हमेशा नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर नाहटा प्रोफेशनल एकेडमी के डायरेक्टर ने उक्त कार्यशाला को चार्टर्ड अकाउंटेंट स्टूडेंट के लिए उपयोगी बताया एवं क्षत्रिय राजपूत कलमकार संघ के अध्यक्ष देवेश ठाकुर , सचिव सुनील शेखावत सहित अन्य स्टाफ व स्टूडेंट्स ने इंदौर पुलिस की इस जागरूकता मुहिम का लाभ लेकर, इन कार्यक्रमों की सराहना की।