इंदौर। शहर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। चोर अब शासकीय संपत्ति को भी चुरा रहे हैं। यहां तक कि पुलिस के सीसीटीवी कैमरों पर हाथ साफ करने से नहीं चूक रहे हैं। पलासिया इलाके में चोरों ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की बैटरियां चुरा ली।
पलासिया पुलिस ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में उप निरीक्षक जितेन्द्र शाक्य पिता अतर सिंह साल रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज किया है। जितेंद्र ने बताया कि नवनीत दर्शन , पत्रकार चौराहा , चंद्रलोक चौराहा पर अज्ञात आरोपी शासकीय संपत्ति पुलिस सीसीटीव्ही सर्विलेंस सिस्टम की कुल 09 नग बैट्रियाँ ( 12 बोल्ट 42 एएचसी एमरान क्वांटा ) कीमती करीबन 55224/- रुपये को चोरी कर ले गया। जब कैमरों की जांच के लिए टीम यहां पर पहुंची तो वारदात का पता चला। इसके पहले भी एमआईजी और विजय नगर इलाके में चोर पुलिस के सीसीटीवी कैमरे चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। अब एक बार फिर से इस तरह की वारदात कर पुलिस को चुनौती दी है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
इंदौर
पुलिस के सीसीटीवी कैमरों की बैटरियां ले उड़े चोर
- 08 Jul 2023