Highlights

इंदौर

पुलिस की सजगता से बची वृद्धा की जान

  • 25 May 2021

पति, बेटे आस्ट्रेलिया में, 78 साल की वृद्धा ने बंद फ्लैट में खाना-पीना छोड़ा, पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो बेसुध मिलीं
इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस की सजगता से एक वृद्धा की जान बच गई। दरअसल महिला चौथे माले पर अकेले अपने फ्लैट में रहती है। उनके पति और बेटे ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। बुजुर्ग का कुछ दिनों से गेट नहीं खुला देख पड़ोसी ने पुलिस को कॉल किया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पड़ोसियों के सामने गेट तोड़ा तो बुजुर्ग भीतर बेसुध मिली। पुलिस ने नब्ज जांची और तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया। अब वे ठीक हैं। इस बात का पता चलते ही एसपी ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
एसपी आशुतोष बागरी के अनुसार सोमवार सुबह पलासिया टीआई संजय सिंह बैस को किसी ने सूचना दी थी कि 404 डे टॉवर 1/1 मनोरमागंज के चौथे माले में बुजुर्ग मधु पति संतोष अरोड़ा रहती हैं। कुछ दिनों से वे नजर नहीं आई हैं और ना ही उन्होंने अपने फ्लैट का दरवाजा खोला है। आवाज देने पर कोई रिस्पांस भी नहीं मिल रहा है। इस पर तत्काल पलासिया टीआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पड़ोसियों को कॉल कर बुलाया और फिर आवाज लगाई। रिस्पांस नहीं मिला तो उन्होंने तत्काल मेन गेट को तोड़ दिया। फ्लैट के भीतर दाखिल हुए तो वृद्धा भीतर बेसुध पड़ी हुई थीं।
नब्ज जांची तो चल रही थी
पुलिस के अनुसार उन्हें देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उन्होंने कई दिनों से खाना नहीं खाया है। टीआई ने नब्ज जांची तो वह चल रही थी। इस पर उन्होंने तत्काल वृद्धा को कुर्सी पर लिटाया और प्राथमिक इलाज देने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने सभी ने मिलकर चौथे माले से उतारा और फिर अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने पुलिस को कहा कि अच्छा हुआ इन्हें जल्दी ले आए, वरना देर होने पर जान भी जा सकती थी।
लॉकडाउन के कारण अकेली रह रही थी
पड़ोसियों ने बताया कि बुजुर्ग महिला का कैंसर का ऑपरेशन भी हुआ है। सोडियम लेवल गिर जाने के कारण वे मूर्छित हो जाती हैं। इनके पति और दो बेटे अभी ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। वृद्धा भी ऑस्ट्रेलिया- इंदौर आना -जाना करती हैं। कुछ समय से लॉकडाउन के कारण इंदौर में ही अकेले रह रही थीं। अब पलासिया पुलिस उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी रख रही है।
एसपी ने की इनाम की घोषणा
एसपी ने टीआई एसएस बैस, एसआई अरविंद खत्री, टी इक्का और सिपाही लक्ष्मण, धीरज, सचिन और भागचंद को इनाम देने की घोषणा की है।