DGR@यशवंत पंवार
इंदौर। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर इंदौर शहर में चौराहे पर लगे है अपराधियों के पोस्टर। शहर में अपराधों को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने अनोखा तरीका अपना लिया है। खासकर चोरी करने वाले वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस पूरी तरह मैदान में उतर आई है हाल में ही पुलिस विभाग ने अपराधियों को पकड़ने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है जिसमें थाने के बाहर लिस्टेड बदमाश और चिन्हित अपराधियों के फोटो लगे कोडिंग लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत सबसे पहले विजय नगर थाने ने की है। विजय नगर पुलिस ने विजय नगर चौराहे पर 12 वाहन चोर के बड़े पोस्टर होडिंग्स लगाए हैं। ये लोग शातिर वाहन चोर अपराधी हैं, महज दो से तीन मिनट में बाइक चोरी कर लेते है। इन आरोपियों ने विजय नगर थाना क्षेत्र में 23 दिन में 56 से अधिक बाइक चोरी की थी। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पुलिस ने पहचान की और इनके बड़े पोस्टर चौराहे पर टांग दिए पुलिस ने पोस्टर में लिखा है-- इन आरोपियों की जानकारी देने वालों को पुलिस की तरफ से उचित इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी। पोस्टर में विजय नगर थाने और थाना प्रभारी का नंबर दिया गया है,जिससे आम जनता आसानी से पुलिस को इन आरोपियों की जानकारी दे सके। वही पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा का कहना है आने वाले दिनों शहर के लिस्टेड बदमाशों गुंडों जिन पर हत्या लूट अड़ीबाजी, ब्लैक मेलिंग , दुष्कर्म, चाकूबाजी, ड्रग्स ,तस्करी ,अवैध वसूली से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इन आरोपियों के फोटो चौराहे पर लगाए जाएंगे। जल्द ही आने वाले दिनों में हर थाना क्षेत्र के बाहर लिस्टेड बदमाशों की जानकारी थाने सहित चौराहे पर सार्वजनिक की जाएगी।फरार आरोपियों के फोटो शहर में लगाए जाएंगे। जिससे पुलिस को आसानी से इन अपराधियों के बारे में जानकारी मिल सके और उन पर तत्काल कार्यवाही की जा सके। अपराधियों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है बड़े शहरों में वाहन चोरी और अपराध पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। कई मामलों में स्थानीय अपराधियों के साथ-साथ बाहर के अपराधी भी संलग्न होते हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने आम जनता को जागरुक करते हुए कई अभियान भी चलाए हैं कई बार अपराधी अपने क्षेत्र में घटना को अंजाम न देने की बजाए दूसरे स्थान पर घटना को अंजाम देते है। इसलिए पुलिस ने जिस क्षेत्र में घटना हुई है वहां इनके पोस्टर लगाए है। आम जनता को उनके बारे में जानकारी मिल सके की कहीं आपके अडोस-पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति अपराधी तो नहीं है। आने वाले दिनों में हर थाना क्षेत्र अपनाएगा यह तरीका। अपराध की चुनौतियों से निपटने के लिए जनता की सहभागिता बहुत जरूरी है।
इंदौर
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर बदमाशों के चौराहे पर लगाये पोस्टर... कहीं आपके अडोस-पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति अपराधी तो नहीं..
- 09 Feb 2022