Highlights

इंदौर

पुलिस कमिश्नर ने ली रक्षा समिति सदस्यों की बैठक

  • 31 Dec 2021

इंदौर। नए साल में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट विभिन्न योजनाओं के साथ जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों और सुरक्षा संबंधी मापदंडों पर बेहतर प्रयास करेगा इसी मुद्दे पर गुरुवार को नगर तथा ग्राम रक्षा समिति के सभी थाना संयोजकों और संयोजक की बैठक कमिश्नर कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा ली गई।
बैठक में सामुदायिक पुलिसिंग के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डॉ प्रशांत चौबे सहित नगर सुरक्षा समिति जिला संयोजक रमेश शर्मा, चरणजीतसिंह छाबड़ा, जुगल किशोर गुर्जर व विभिन्न  पदाधिकारियों के साथ सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में पुलिस कमिश्नर मिश्र द्वारा नगर सुरक्षा समिति सदस्यों से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए, इंदौर पुलिस के साथ एक कार्य योजना के तहत काम करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने नए साल में जनता की रक्षा और नवाचार पर जोर दिया। बैठक में नसुस की तरफ से कमिश्नर का पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया।
कोरोना की तीसरी लहर से निपटेंगे सत्यकॉम वालंटियर
कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते बैठक में पुलिस के सत्यकॉम वॉलिंटियर्स को आयुक्त ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका के चलते वॉलिंटियर्स क्षेत्र के बुजुर्गों को समझाएं तथा टीकाकरण मास्क सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूकता का कार्य तेजी से प्रसारित करें तथा प्रतिदिन यह कार्य विभिन्न कॉलोनियों में किया जाए।
पुलिस स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम चलेगा
कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए नए साल के प्रथम 3 माह में 100 विद्यार्थियों को पुलिस इंटर्नशिप योजना में नामांकित कर उन्हें पुलिस से जुड़े विभिन्न विषयों पर इंटर्नशिप कराई जाएगी। इंटर्नशिप पूर्ण करने पर उन्हें सर्टिफाइड भी किया जाएगा। इसका उद्देश्य पुलिस से जुड़े मुद्दों पर विद्यार्थियों से शोध कराना तथा विभिन्न निष्कर्षों के आधार पर सुधार करना है। पुलिस से जुड़े विषय जैसे डायल हंड्रेड, महिला अपराध, पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था के नए आयाम, बेहतर यातायात, पुलिसिंग, बुजुर्गों के प्रति होने वाले अपराध, तकनीक कंप्यूटर और पुलिस फॉरेंसिक के नए आयाम और पुलिस आदि विषयों पर विभिन्न विद्यार्थियों के ग्रुप बनाकर इंटर्नशिप कराई जाएगी इसके लिए जो भी विद्यार्थी या कॉलेज संपर्क करना चाहते हैं वह 7049108475 पर संपर्क कर सकते हैं।
कैंप कॉप योजना
कमिश्नर श्री मिश्रा ने सामुदायिक पुलिसिंग के संयोजक से कहा कि वे अपने थाना क्षेत्रों में विभिन्न दुकानों, रहवासी संघ के साथ चर्चा कर क्यूआर कोड लिंक या हाथ से भरे गए फॉर्म के आधार पर व्यक्तिगत तथा निजी सीसीटीवी कैमरों का डेटाबेस वृहदस्तर पर तैयार करें। उन्होंने जनवरी में 10 हजार कैमरों को रजिस्टर्ड करने का टारगेट दिया। थाने के बीट अधिकारी के साथ रक्षा समिति के वालंटियर जाकर यह काम करेंगे तथा अधिक से अधिक कैमरा रजिस्टर्ड करेंगे। सर्वाधिक कैमरा रजिस्टर कराने वाले संयोजक को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार हर थाना क्षेत्र में कम से कम एक रोड को ईगल आई रोड की तर्ज पर विकसित करने की अपेक्षा भी की गई। इस संबंध में शीघ्र ही कानून भी बनाया जाएगा, जिसमें कैमरा लगाना अनिवार्य हो जाएगा।
प्रत्येक थाने में एक क्राइम फ्री कॉलोनी
प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक कॉलोनी को क्राइम फ्री कॉलोनी के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। समिति के थाना संयोजक, बीट प्रभारी के माध्यम से कॉलोनी का भ्रमण करें तथा निर्धारित पैरामीटर पर कार्य कराएं। उसके उपरांत सेंट्रल टीम भ्रमण कर पैरामीटर सही पाए जाने पर क्राइम फ्री कॉलोनी के रूप में कॉलोनी को सर्टिफाइड करेंगे। क्राइम फ्री कॉलोनी में विभिन्न पैरामीटर जैसे बाउंड्रीवाल, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, आने-जाने वालों का वेरिफिकेशन, किराएदार, मकान मालिक सत्यापन, सिक्योरिटी अलार्म जैसे मानक निर्धारित कर कॉलोनी की सुरक्षा निर्धारित की जाती है।