इंदौर। कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद शहर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने पहली बार धारा 144 लगाई है। कमिश्नर ने बुधवार सुबह आदेश जारी कर कईं मुद्दों पर प्रतिबंध लगाया है। आदेश का उल्लंघन करने पर पुलिस सीधे कार्रवाई करेगी।
कमिश्नर मिश्र के मुताबिक फिलहाल साइबर कैफे में आने वालों का रिकार्ड रखने, साम्प्रदायिकता से संबंधित संदेशों का आदान प्रदान, पतंग उड़ाने का घातक मांजा, पत्थर एकत्र करने जैसे विषयों को लेकर आदेश जारी किए है। उल्लंघन करने पर संबंधित थाना प्रभारी धारा 188 के तहत कार्रवाई करेंगे।
जिलाबदर और बाउंड ओवर की तैयारी
सीपी की पलासिया स्थित नवीन पुलिस कंट्रोल रूम पर कोर्ट तैयार हो चुकी है। सीपी आने वाले दिनों में जिलाबदर और बाउंड ओवर संबंधित कार्रवाई शुरू कर देंगे। इसके पहले मंगलवार को उन्होंने सभी एसीपी को इस संबंध में आदेश भी जारी किए है। ठी62 वस्रंि3्रल्लॅ...
थानों में फीडबैक लिख रहे आवेदक
सीपी ने सभी थानों में फीडबैक रजिस्टर रखवा दिए हैं। यहां आने वाले शिकायतकर्ता-आवेदक रजिस्टर में पुलिस से मिली प्रतक्रिया का उल्लेख कर रहे है। कोतवाली थाना टीआइ अशोक पाटीदार के मुताबिक आवेदक स्वमं अपने अनुभव के आधार पर फीडबैक लिख रहे है। सप्ताह के अंत में एसीपी व एडिशनल डीसीपी रजिस्टर की समीक्षा करेंगे।
पुलिस कोर्ट तैयार
कमिश्नर के लिए पलासिया स्थित नए पुलिस कंट्रोल रूम पर कोर्ट तैयार हो चुकी है। आने वाले दिनों में कमिश्नर यहां शाम 4 से 6 बजे तक बैठेंगे, इस दौरान जिलाबदर और बाउंड ओवर संबंधित कार्रवाई भी की जाएगी। मंगलवार को कमिश्नर ने सभी एसीपी को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
इंदौर
पुलिस कमिश्नर ने लगाई धारा 144, उल्लंघन पर पुलिस सीधे करेगी कार्रवाई
- 06 Jan 2022