Highlights

खंडवा

पुलिस ने 14 लाख की चरस, नकदी पकड़ी

  • 13 Jul 2024

बिहार के दो तस्कर धराएं, इंदौर देने जा रहे थे पौने 3 किलो चरस; रिमांड पर लिया
खंडवा।  खंडवा पुलिस ने चरस तस्करों के खिलाफ दूसरी बार बड़ी कार्रवाई की है। पदमनगर पुलिस ने पौने 3 किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बिहार के रहने वाले तस्करों के कब्जे से 14 लाख रूपए कीमत की चरस बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि चरस को इंदौर देने जा रहे थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
टीआई अशोकसिंह चौहान के मुताबिक, शुक्रवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर 2 किलो 750 ग्राम मादक पदार्थ चरस जप्त किया गया। एसआई वीरेंद्र अहिरवाल को सूचना मिली थी कि नए बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय के पास दो व्यक्ति मादक पदार्थ चरस बिक्री के लिए खड़े है। सूचना के आधार पर मौके पर दबिश दी तो यात्री प्रतीक्षालय के पास दो संदिग्ध व्यक्ति मिले। तलाशी लेने पर बैग पर चरस मिली। दोनों को तत्काल हिरासत में लिया और थाने लेकर आए।
आरोपी अताऊर रहमान पिता हबीब शेख, उपेंद्र मुकियाबी पिता भायराव मुकियाबी दोनों बिहार के मोतिहारी जिले से है। आरोपी अताऊर रहमान के कब्जे से 950 ग्राम चरस एवं नगदी 3 हजार 50 रुपए तथा आरोपी उपेंद्र मुकियाबी के कब्जे से कुल 1 किलो 800 ग्राम चरस एवं 84 हजार 500 रुपए नगदी जब्त किए गए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उक्त चरस को वे लोग इंदौर के मल्हारगंज निवासी अब्दुल रउफ पिता अर्जुन पठान को देने जा रहे थे। आरोपियों को विशेष न्यायालय (एनडीपीएस) में पेश किया। पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।