इंदौर। शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए जनसहयोग बेहद जरुरी है। पुलिस जनसहयोग से काफी हद तक अपराधों पर अंकुश लगा सकती है। शहर की सुरक्षा में हाईटेक सुरक्षा साधनों की मदद के लिए पुलिस कंट्रोल रुम पर दो बैठक हुई। पहली बैठक में आम नागरिकों को सिटीजन आई के बारे में जानकारी देकर उनसे सहयोग की अपील की गई दूसरी बैठक में होटल-लाज के प्रबंधन से जुड़े लोगों से अतिथि पोर्टल में पर बाहर से आने वालों के बारे में तत्काल पुलिस को जानकारी देने के लिए आग्रह किया। आम लोगों का भी मानना है कि जनसहयोग से ही पुलिस गुंडे बदमाशों के सबक सिखा सकती है।
क्या है सिटीजन आई
सिटीजन आई की तकनीकी सुविधा से ज्यादा से ज्यादा आम नागरिकगण जुड सके इसी उद्देश्य को लेकर शहर के झोन एक की विभिन्न कालोनियों के रहवासी संघो के पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को रानी सराय स्थित कार्यालय के सभागार में ली गयी। पुलिस उपायुक्त अपराध एवं आसूचना सुरक्षा निमिष अग्रवाल के दिशा निर्देशन में आयोजित उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रमोद सोनकर , सहायक पुलिस आयुक्त आनंद सोनी द्वारा रहवासी संघों के पदाधिकारियों को सिटीजन आई के बारें में जानकारी दी।
शहर हित में लोगों से अपील की जा रहीं है कि वह अपने खुद के लगाए हुए कैमरे जो रोड साइड पर और शहर में अलग-अलग स्थानों पर लगे हुए हैं उसकी जानकारी उसमें दे। इस सुविधा से किसी समय पर कोई घटना होने पर पुलिस यह देख सकेगी कि उस स्थान पर आसपास कितने प्राइवेट कैमरे लगे हुए हैं चाहे वह लोगों के व्यवसायिक स्थानों पर हो या लोगों के निवास पर हो या कोई चौराहे पर हो, पुलिस इन कैमरों की मदद से उस घटना के संदिग्ध के विरुद्ध कार्यवाही कर पाएगी।
पर्सनल फीड नहीं लेंगे
पुलिस ने सभी को कहा कि वे निश्चिंत रहें इसमें किसी के पर्सनल फीड नहीं लिए जाएंगे और किसी की निजता को भी भंग नहीं किया जाएगा। केवल आवश्यकता पडने पर घर के बाहर ध्रोड साइड के कैमरों की जानकारी ली जाएगी। इस योजना का मकसद सिर्फ शहर व नागरिकों की सुरक्षा है। सिटीजन आई की इस नई तकनीकी सुविधा के लिए आम नागरिक को केवल इतना करना है कि अपने घर संस्थान या दुकान पर कैमरा लगाने वाले व्यक्ति को सिर्फ उसका मोबाइल नंबर, कैमरा जहां लगा है उस जगह की लोकेशन और कितने कैमरे लगाए गए हैं उसकी जानकारी दर्ज करनी होगी।
होटल-लाज वालों के लिए अतिथि पोर्टल शहर की होटल-लॉज आदि में बाहर से आने वाले अतिथियों की जानकारी व्यवस्थित रूप से रखने एवं नियमित रूप से उक्त जानकारी पुलिस के अतिथि पोर्टल पर देने के लिए शहर के जोन एक क्षेत्र में स्थित विभिन्न होटल-लॉज के मालिक,मैनेजर तथा इनमें कार्यरत् अधिकारियों की एक बैठक हुई।
अति पुलिस उपायुक्त प्रमोद सोनकर द्वारा बैठक में उपस्थित सभी लोगों को कहा कि इन्दौर शहर प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी होने व देश का एक महत्वपूर्ण शहर होने के कारण प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से काफी सं या मे लोग नौकरी, शिक्षा एवं व्यवसाय के लिए तो शहर मे आते ही है तथा बड़ी सं या में विदेशी नागरिक भी आते हैं जो कि अस्थाई रूप से विभिन्न होटलों-लॉज आदि में रूकते है। अत: शहर की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शहर में बाहर से आकर रहने वाले इस प्रकार के लोगों की जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। ये जानकारी आप लोग आसानी से आज के डिजिटल युग में हमें ऑनलाईन उपलब्ध करवा सकेंए इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस का अतिथि पोर्टल बनाया गया है।
बार-बार थाने नहीं आना पड़ेगा
उक्त पोर्टल पर सभी होटल-लॉज आदि अपनी कुछ बेसिक जानकारी देकर होटल का रजिस्ट्रेशन करें और आगंतुकों का डेटा भी इस पर डालें जिससे आगंतुकों का डेटा डिजिटल फार्म में संग्रहित रहे । आवश्यता होने पर पुलिस द्वारा भी वह जानकारी वेबसाइट से भी ली जा सकेगी और आप लोगों को उसे बार-बार थाने जाकर जानकारी भी नहीं देनी पडेेगी। बैठक में आए होटल-लॉज के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए पूरी तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
इंदौर
पुलिस ने आमजन को दी सिटीजन आई की जानकारी
- 09 Jun 2023