Highlights

इंदौर

पुलिस ने की जब्त किए 43 दोपहिया वाहनों की नीलामी

  • 22 Jun 2023

अन्नपूर्णा थाने के 40 और रावजी बाजार में 3 वाहन विक्रय
इंदौर। थानों में 25 पुलिस एक्ट के तहत जब्त वाहनों का अंबार लग रहा है, जिससे समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे में कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने इसका निराकरण के निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त जोन-4  आरके सिंह द्वारा थाना प्रभारीयो को नीलामी की कार्यवाही के निर्देश दिए।  उक्त निर्देशों के अनुक्रम मे अन्नपूर्णा थाना परिसर में लंबे समय से लावारिस पड़े 40 दोपहिया वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया संपन्न हुई। पुलिस के अनुसार संपूर्ण प्रक्रिया में सर्वप्रथम वाहनों के स्वामियों के संबंध की पतारसी की गई, लेकिन कोई नहीं मिला।  इस पर वाहनों के निराकरण के लिए पुलिस आयुक्त  के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत करने पर उनके द्वारा विज्ञप्ति जारी करवा कर 6 माह की अवधि के भीतर संबंधित वाहनों के वाहन स्वामियों को थाना अन्नपूर्णा पर उपरोक्त वाहनों के संबंध में दावा प्रस्तुत करने हेतु समय दिया गया। इस समयावधि में भी जप्त शुदा लावारिस वाहनों के वाहन स्वामी पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए । तत्पश्चात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 21 जून को थाना खुली नीलामी की तारीख नियत की गई थी। नीलामी में 56 लोगों ने हिस्सा लिया और 2 लाख 69100 रुपए में 40 वाहन की नीलामी हुई। इस दौरान अति पुलिस उपायुक्त जोन 4 अभिनय विश्वकर्मा, एसीफी अन्नपूर्णा बीपीएस परिहार तथा टीआई गोपाल परमार द्वारा कार्रवाई की गई।
रावजी बाजार में 3 बाइक 31700 में नीलाम इसी प्रकार रावजी बाज़ार थाना परिसर में 25 पुलिस एक्ट मे जप्त 3 बाइक की नीलामी हुई, जिसमें अलग-अलग रूप से 31 हजार 700 रु. में बाइक बिकी। कार्रवाई में एसीपी जूनी इन्दौर दीशेष अग्रवाल की उपस्थिती मे  डुईट वाहन 8100 रु, हीरो होन्डा पेशन 11100 व अन्य पेशन 12500 रु में नीलाम हुई।