इंदौर। जोन-1 में डीसीपी के निर्देशन पर लगातार गुंडो की धरपकड़ कर उन्हें थाने लाकर परेड कराई जा रही है। इसी कड़ी में आजाद नगर व गांधीनगर थाने के लिस्टेड बदमाशों को पुलिस पकडक़र थाने लाई और उनसे उठक बैठक लगवाई साथ ही डोजियर भी भरवाए। इस दौरान बदमाश अपराध ना करने की कसमें खाते दिखे।
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह यादव के निर्देश पर अलग अलग जोन के डीसीपी के नेतृत्व में लगातार गुंडे बदमाशो ंकी धकपकड़ कर उन पर शिकंंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी मे डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना ने अपने आधीन आने वाले सभी थानों के प्रभारियों को लिस्टेड बदमाशों को पकडक़र उनकी परेड कराने के आदेश जारी किए हैं। उनके निर्देश के बाद आजाद नगर में एसीपी आशीष पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी नीरज मेढा ने थाना क्षेत्र के लिस्टेड गुंडों की धरपकड़ की और उन्हें थाने लकर उनकी परेड कराई। इसी तरह एसीपी रूबिना मिजवानी के निर्देश पर टीआई संतोष यादव ने भी गुंडे बदमाशों के घर दबिश दी और उन्हे ंपकडक़र थाने लाए जहां इनसे उठक बैठक लगवाई और हिदायत दी कि अपराध किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके बाद डोजियर भरवाकर उन्हें छोड़ दिया गया।
इंदौर
पुलिस ने गुंडो से थाने में लगवाई उठक-बैठक
- 30 Nov 2024