Highlights

इंदौर

पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

  • 25 Aug 2021

इंदौर। शहर के प्रमुख बाजारों में मंगलवार शाम को पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। बेवजह घुमने वालों की तलाशी ली और कई लोगों को हिरासत में लिया है।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रिगल चौराहे पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर मांग की थी कि शहर के छप्पन दुकान, पलासिया और आनंद बाजार क्षेत्र में कतिपय लोग बेवजह घुमते रहते हैं और महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करते हैं। इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। इसके बाद पुलिस ने शाम को इन क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। लोगों ने इन बाजारों में घुमने का कारण पूछा वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस चेकिंग को देखते हुए कई युवक तो अपनी गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो गए। इस संबंध मेंं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। यदि छेड़छाड़ की शिकायतें सामने आती हैं तो ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं सादीवर्दी में भी महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।