नम आंखों से किया अंतिम संस्कार; कई अपराधिक मामलों का खुलासा करने में डॉग रीता की थी अहम भूमिका
इंदौर। बीडीडीएस स्क्वार्ड में पदार्थ पुलिस की स्निफर डॉग रीता का बीमारी के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई। पुलिस अधिकारियों ने डीआरपी लाइन में अंतिम सलामी देकर सम्मान पूर्वक उसका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक डॉग रीता का जन्म 27 अप्रैल 2014 को हुआ था। वह पुलिस विभाग में 10 जनवरी 2015 को भर्ती हुई थी। डॉग रीता ने कुल 8 वर्ष 10 माह की सेवा में कई महत्वपूर्ण अपराधों के मामलों में खुलासा करने में सहायता की थी।
डॉग रीता के इस सराहनीय कार्य के कारण कई दफा डॉग रीता का सम्मान भी किया गया लेकिन अचानक से बीमारी के कारण डॉग रीता की मौत हो गई। इसी के चलते तमाम अधिकारियों द्वारा नम आंखों से डॉग रीता को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम संस्कार किया गया।
इंदौर
पुलिस ने डॉग रीता को दी अंतिम विदाई
- 27 Oct 2023